Abhay Pratap Singh | October 3, 2025 | 05:46 PM IST | 3 mins read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के 4 विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे और बिहटा में एनआईटी पटना का लोकार्पण करेंगे।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले विभिन्न युवा-केंद्रित कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से देश भर में शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम में कौशल दीक्षांत समारोह को भी शामिल गया है, यह प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह का चौथा संस्करण है। इसके तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 46 अखिल भारतीय टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री 60,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ पीएम-सेतु (अपग्रेडेड आईटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नत करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगे।
आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, प्रधानमंत्री बिहार की नवीनीकृत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके अंतर्गत हर वर्ष लगभग 5 लाख स्नातक युवाओं को दो वर्ष के लिए 1,000 रुपए का मासिक भत्ता और निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रुपए तक के ब्याज-मुक्त ऋण की पेशकश करने वाली पुनर्निर्धारित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की भी घोषणा करेंगे। इस योजना के अंतर्गत 3.92 लाख से अधिक छात्रों ने पहले ही 7,880 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण प्राप्त किए हैं। राज्य में युवा सशक्तीकरण को और मजबूत करने के लिए बिहार युवा आयोग 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए एक वैधानिक आयोग का औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत बिहार के चार विश्वविद्यालयों, पटना विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री एनआईटी पटना के बिहटा परिसर का लोकार्पण करेंगे। 6,500 छात्रों की क्षमता वाले इस परिसर में 5G यूज़ केस लैब, इसरो के सहयोग से स्थापित एक क्षेत्रीय अंतरिक्ष शैक्षणिक केंद्र और एक नवाचार एवं इनक्यूबेशन केंद्र सहित उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो पहले ही नौ स्टार्ट-अप्स को सहयोग दे रहा है।
इसके साथ ही, बिहार सरकार में 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 450 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति जारी करेंगे।
इससे पहले, सितंबर 2024 में प्राधिकरण ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2021 में 150 से अधिक अभ्यर्थियों के चयन को लेकर भ्रामक दावे के लिए दृष्टि आईएएस के खिलाफ आदेश दिया था।
Press Trust of India