NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, जल्द शुरू होगा आवेदन
एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार विस्तृत अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
Saurabh Pandey | March 16, 2024 | 03:44 PM IST
नई दिल्ली : नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, मेस हेल्पर, एमटीएस, जूनियर सचिवालय सहायक, महिला स्टाफ नर्स सहित 1377 गैर-शिक्षण पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की जाएगी। पात्र उम्मीदवार navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पात्र उम्मीदवार navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा किसी और माध्यम से भेजा गया आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदन शुरू होने की डेट एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।
NVS Non Teaching Recruitment 2024 रिक्तियों का विवरण
एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के माध्यम से 1377 गैर शिक्षण पदों को भरा जाना है। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
- फीमेल स्टाफ नर्स - 121 पद
- जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) - 360 पद
- इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप सी - 128 पद
- लैब अटेंडेंट, ग्रुप सी - 161 पद
- मेस हेल्पर, ग्रुप सी - 442 पद
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी - 05 पद
- ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी - 12 पद
- जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी - 04 पद
- लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी - 01 पद
- स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी - 23 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप सी - 02 पद
- केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप सी - 78 पद
- जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) - 21 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी - 19 पद
NVS Recruitment 2024 आवेदन शुल्क
महिला स्टाफ नर्स के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये होगा, जबकि अन्य सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये होगा। वहीं एससी,एसटी,पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन/परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
Also read UPPSC APS Mains Exam 2024: यूपीपीएससी अपर निजी सचिव मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
एनवीएस या नवोदय विद्यालय समिति भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है। एनवीएस नॉन-टीचिंग भर्ती 2024 उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो 10वीं, 12वीं, स्नातक या मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। एनवीएस जल्द ही आवेदन शुरू होने की तिथि और अंतिम तिथि के बारे में जानकारी देगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Advanced 2025: आईआईटी रुड़की के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ अंक, पात्रता मानदंड जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- AIBE 19 Exam 2024: एआईबीई 19 पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज पासिंग परसेंटेज
- CAT 2024: दिल्ली एनसीआर में टॉप 5 एमबीए कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंकिंग और फीस जानें
- CAT 2024 Toppers List: 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 14 में से 5 अभ्यर्थी महाराष्ट्र से, देखें राज्यवार टॉपर्स सूची
- JEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- JEE Main 2025: भारत में महिलाओं के लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और सीट जानें
- CAT 2024: एमबीए एडमिशन के लिए टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट; जानें पात्रता मानदंड, फीस, प्रवेश प्रक्रिया
- CAT 2024: कैट एग्जाम में 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- JEE Main 2025: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? फीस, एलिजिबिलिटी और प्लेसमेंट जानें