NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, जल्द शुरू होगा आवेदन
Saurabh Pandey | March 16, 2024 | 03:44 PM IST | 2 mins read
एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार विस्तृत अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
नई दिल्ली : नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, मेस हेल्पर, एमटीएस, जूनियर सचिवालय सहायक, महिला स्टाफ नर्स सहित 1377 गैर-शिक्षण पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की जाएगी। पात्र उम्मीदवार navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पात्र उम्मीदवार navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा किसी और माध्यम से भेजा गया आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदन शुरू होने की डेट एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।
NVS Non Teaching Recruitment 2024 रिक्तियों का विवरण
एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के माध्यम से 1377 गैर शिक्षण पदों को भरा जाना है। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
- फीमेल स्टाफ नर्स - 121 पद
- जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) - 360 पद
- इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप सी - 128 पद
- लैब अटेंडेंट, ग्रुप सी - 161 पद
- मेस हेल्पर, ग्रुप सी - 442 पद
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी - 05 पद
- ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी - 12 पद
- जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी - 04 पद
- लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी - 01 पद
- स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी - 23 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप सी - 02 पद
- केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप सी - 78 पद
- जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) - 21 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी - 19 पद
NVS Recruitment 2024 आवेदन शुल्क
महिला स्टाफ नर्स के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये होगा, जबकि अन्य सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये होगा। वहीं एससी,एसटी,पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन/परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
Also read UPPSC APS Mains Exam 2024: यूपीपीएससी अपर निजी सचिव मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
एनवीएस या नवोदय विद्यालय समिति भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है। एनवीएस नॉन-टीचिंग भर्ती 2024 उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो 10वीं, 12वीं, स्नातक या मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। एनवीएस जल्द ही आवेदन शुरू होने की तिथि और अंतिम तिथि के बारे में जानकारी देगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट