NTA SWAYAM July 2024: एनटीए स्वयं परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो ओपन, swayam.nta.ac.in से करें आवेदन

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, स्वयं जुलाई 2024 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।

एनटीए स्वयं जुलाई परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनटीए स्वयं जुलाई परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | October 11, 2024 | 08:44 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 11 अक्टूबर से शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार एनटीए स्वयं जुलाई 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एनटीए स्वयं 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो 31 अक्टूबर तक ओपन रहेगी।

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पहले कोर्स के लिए 750 रुपये और हर अतिरिक्त कोर्स के लिए 600 रुपये देने होंगे। ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए पहले कोर्स की फीस 500 रुपये और हर अतिरिक्त कोर्स की फीस 400 रुपये है।

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से 31 अक्टूबर 2024 की रात 11:50 बजे तक किया जा सकेगा। यदि उम्मीदवार अपने आवेदन में कोई सुधार करना चाहते हैं, तो वे 1 से 3 नवंबर 2024 तक एनटीए की वेबसाइट पर ऐसा कर सकते हैं।

NTA SWAYAM July 2024: परीक्षा तिथि, समय

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, स्वयं जुलाई 2024 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शिफ्ट 180 मिनट की अवधि की होगी। यह परीक्षा 525 विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

एनटीए स्वयं जुलाई परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी होगा, सिवाय उन भाषा पाठ्यक्रमों के जहां प्रश्न पत्र संबंधित भाषा में दिया जाएगा।

Also readNTA Exam Calendar 2025: नीट, जेईई मेन, सीयूईटी 2025 के लिए एनटीए परीक्षा कैलेंडर जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक

NTA SWAYAM July 2024 Schedule: जारी शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में एनटीए स्वयं जुलाई 2024 कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं-

इवेंट्सविवरण

आवेदन पत्र भरने की ऑनलाइन तारीख

11 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024

शुल्क के सफल लेनदेन की अंतिम तिथि

31 अक्टूबर 2024 (रात 11:50 बजे तक)

आवेदन पत्र में विवरण सुधारने की अवधि

1 नवंबर 2024 से 03 नवंबर 2024

अधिसूचना कार्ड डाउनलोड करने की तिथि

एनटीए वेबसाइट पर बाद में घोषणा की जाएगी

परीक्षा की तारीख

7, 8, 14 और 15 दिसंबर 2024

अवधि

180 मिनट (03:00 घंटे)

परीक्षा का समय

शिफ्ट-I (सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे)


शिफ्ट-II (दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे)

प्रश्न पत्र का माध्यम

अंग्रेजी, सिवाय भाषा पाठ्यक्रमों के जहां प्रश्न पत्र संबंधित भाषा में होगा

वेबसाइट

exams.nta.ac.in, exams.nta.ac.in/swayam

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications