NTA SWAYAM 2025: एनटीए स्वयं जुलाई सेमेस्टर के लिए पंजीकरण exams.nta.nic.in/swayam/ पर शुरू, एग्जाम डेट जानें

Saurabh Pandey | October 8, 2025 | 06:14 PM IST | 2 mins read

SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा की योजना, परीक्षा शहर, परीक्षा की अवधि, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी SWAYAM-2025 (जुलाई सेमेस्टर) के सूचना बुलेटिन में उपलब्ध है, जो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/swayam/ पर उपलब्ध है।

SWAYAM परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, जनवरी सेमेस्टर और जुलाई सेमेस्टर। (आधिकारिक वेबसाइट)
SWAYAM परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, जनवरी सेमेस्टर और जुलाई सेमेस्टर। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) 2025 जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपना SWAYAM जुलाई 2025 सेमेस्टर आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

SWAYAM जुलाई 2025 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है, जबकि शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से करना होगा।

उम्मीदवार 1 नवंबर से 3 नवंबर, 2025 तक अपने SWAYAM 2025 जुलाई सेमेस्टर के ऑनलाइन आवेदन पत्र के विवरण में सुधार कर सकते हैं।

NTA SWAYAM 2025: आवेदन शुल्क

SWAYAM 2025 जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के उम्मीदवारों को पहले कोर्स के लिए 750 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त कोर्स के लिए 600 रुपये का शुल्क देना होगा। सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग - नॉन-क्रीमी लेयर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, या बेंचमार्क दिव्यांगजन (PwBD) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पहले कोर्स के लिए 500 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त कोर्स के लिए 400 रुपये का शुल्क है।

SWAYAM July Semester 2025: परीक्षा तिथि

SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 11, 12, 13 और 14 दिसंबर, 2025 को हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित परीक्षा और पेन-पेपर) में आयोजित की जाएगी।

SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 648 पाठ्यक्रमों को कवर करेगी। परीक्षाएं प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

Also read BSEB Simultala Admit Card 2025: बिहार सिमुलतला कक्षा 6 द्वितीय डमी एडमिट कार्ड त्रुटि सुधार सुविधा आज से शुरू

NTA SWAYAM-2025: हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी उम्मीदवार को SWAYAM-2025 (जुलाई सेमेस्टर) के लिए आवेदन करने में कठिनाई हो रही है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या swayam@nta.ac.in पर ईमेल कर सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in और https://exams.nta.nic.in/swayam/ पर विजिट करते रहें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications