ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiapget.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | May 10, 2024 | 04:32 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एआईएपीजीईटी 2024 के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले अखिल भारतीय आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए इंटर्नशिप की तिथि 30 जून तक तय की गई थी।
राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (एनसीआईएसएम) से प्राप्त एक पत्र के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंटर्नशिप पूरी करने की तिथि में बदलाव किया है। अखिल भारतीय आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2024 (एआईएपीजीईटी 2024) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है।
एआईएपीजीईटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को 2,700 रुपये और सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल वर्ग के कैंडिडेट को 2,450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैटेगरी के आवेदकों को 1,800 रुपये फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
Also readNEET PG 2024 Form Correction: नीट पीजी आवेदन करेक्शन आज से natboard.edu.in पर शुरू, 16 मई तक मौका
एनटीए द्वारा एआईएपीजीईटी 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू की गई है। एआईएपीजीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 16 मई तक है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट के लिए एआईएपीजीईटी 2024 आवेदन सुधार विंडो 17 मई को खुलेगी।
AIAPGET 2024 परीक्षा 6 जुलाई को ऑनलाइन CBT मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 480 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। एआईएपीजीईटी 2024 एग्जाम 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। एआईएपीजीईटी 2024 के माध्यम से कैंडिडेट आयुर्वेद, सिद्धि, यूनानी और होम्योपैथी (आयुष) में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर कैंडिडेट एआईएपीजीईटी 2024 के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं: