Saurabh Pandey | May 10, 2024 | 10:45 AM IST | 1 min read
जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरते समय परीक्षा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान किया है, उन्हें 10 मई से 16 मई तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन करने की अनुमति दी जाएगी।
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने स्नातकोत्तर के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी 2024) के लिए आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की प्रक्रिया आज यानी 10 मई से शुरू हो रही है। नीट पीजी आवेदन फॉर्म जमा कर चुके उम्मीदवार 16 मई तक अपने आवेदन फॉर्म में आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।
किसी भी परिस्थिति में परीक्षा की तिथि, केंद्र में परिवर्तन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे।
Neet pg 2024 form correction के दौरान निम्नलिखित विवरण एडिट नहीं किए जा सकेंगे।
नीट पीजी 2024 परीक्षा 23 जून को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होने वाली है। एनबीईएमएस द्वारा परीक्षा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। नीट पीजी एडमिट कार्ड 18 जून को जारी किया जाएगा। जबकि नीट पीजी रिजल्ट 2024 15 जुलाई 2024 तक घोषित किए जाएंगे।
Also read JEECUP 2024 Exam Date: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीखें घोषित; आवेदन का आज आखिरी दिन