एनटीए ने छात्रो को सलाह दी है कि वे अपने आने वाले एग्जाम की तैयारी पर फोकस करें। किसी भी तरह के भ्रामक संदेश पर ध्यान न दें।
Saurabh Pandey | April 9, 2024 | 06:49 PM IST
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मैसेज वायरल होते रहते हैं। इसी तरह परीक्षाओं को लेकर एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि लोक सभा चुनाव में वोट करने वाले जिन छात्रों के हाथ में वोटिंग स्याही लगी होगी, वे एनटीए की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकेंगे।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज को लेकर अपना पक्ष रखा है। एनटीए ने एक नोटिस जारी कर बताया कि इस तरह का कोई भी मैसेज, गाइडलाइन एनटीए ने नहीं जारी किया है। इस तरह के मैसेज पूरी तरह से आधारहीन हैं।
एनटीए की तरफ से कहा गया है कि छात्र वोट कर सकते हैं और परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं। एनटीए ने छात्रो को सलाह दी है कि वे अपने आने वाले एग्जाम की तैयारी पर फोकस करें। किसी भी तरह के भ्रामक संदेश पर ध्यान न दें।