छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 लाख छात्रों नें रजिस्ट्रेशन कराया था।
Abhay Pratap Singh | April 9, 2024 | 05:22 PM IST
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने आज यानी 9 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने की संभावित तिथि का ऐलान कर दिया है। सीजीबीएसई ने बताया कि छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम 2024 रिजल्ट 10 मई 2024 तक जारी किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। वहीं, सीजीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च तक किया गया था। आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं ।
सीजीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार 3.45 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए 2.55 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त होने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।
Also readCGPSC SSE 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने एसएसई मेन एग्जाम 2023 शेड्यूल किया जारी
छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। 15 अप्रैल 2024 तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की ऑफशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी। बता दें कि पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.05% और 12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.96 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
निम्नलिखित चरणों का पालन कर छात्र आधिकारिक घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकेंगे: