NMIMS CET 2024: एनएमआईएमएस सीईटी चरण-2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से होगी शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmimscet.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। एनएमआईएमएस सेट 2024 परीक्षा 120 अंकों के लिए आयोजित होगी।

एनएमआईएमएस सीईटी फेज-2 एग्जाम में प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनएमआईएमएस सीईटी फेज-2 एग्जाम में प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 11, 2024 | 02:27 PM IST

नई दिल्ली: नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) आज यानी 11 मार्च से एनएमआईएमएस सीईटी चरण-2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2024 तय की गई है। एनएमआईएमएस सीईटी चरण-2 परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में कराया जाएगा।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmimscet.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले एनएमआईएमएस सीईटी 2024 फेज-2 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। एनएमआईएमएस सीईटी प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता-

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जिसमें अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ विज्ञान या व्यावसायिक विज्ञान के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर का डिप्लोमा शामिल है।
  2. हैदराबाद, मुंबई व इंदौर स्थित परिसर में प्रवेश पाने के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
  3. इसके अलावा शिरपुर परिसर में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम पीसीएम स्कोर 45% होना अनिवार्य है।

NMIMS CET 2024 परीक्षा 5 खंड भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लॉजिकल इंटेलिजेंस और वर्बल रिजनिंग में आयोजत की जाएगी। एनएमआईएमएस सीईटी पेपर 120 अंक का होगा, जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readIIHMR Admissions 2024: आईआईएचएमआर दिल्ली पीजीडीएम प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया iihmrdelhi.edu.in पर शुरू

NMIMS CET 2024 Phase 2: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से एनएमआईएमएस सीईटी चरण-2 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे:

  • सबसे पहले एनएमआईएमएस सीईटी की वेबसाइट nmimscet.in पर जाएं।
  • उम्मीदवार 'अप्लाई नॉउ’ पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके कैंडिडेट लॉगिन करें।
  • एनएमआईएमएस सीईटी 2024 आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • एनएमआईएमएस सीईटी 2024 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

NMIMS CET 2024: परीक्षा पैटर्न

एनएमआईएमएस सीईटी 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 120 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए नेगेटिव अंक नहीं काटा जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications