उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmimscet.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। एनएमआईएमएस सेट 2024 परीक्षा 120 अंकों के लिए आयोजित होगी।
Abhay Pratap Singh | March 11, 2024 | 02:27 PM IST
नई दिल्ली: नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) आज यानी 11 मार्च से एनएमआईएमएस सीईटी चरण-2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2024 तय की गई है। एनएमआईएमएस सीईटी चरण-2 परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में कराया जाएगा।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmimscet.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले एनएमआईएमएस सीईटी 2024 फेज-2 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। एनएमआईएमएस सीईटी प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
NMIMS CET 2024 परीक्षा 5 खंड भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लॉजिकल इंटेलिजेंस और वर्बल रिजनिंग में आयोजत की जाएगी। एनएमआईएमएस सीईटी पेपर 120 अंक का होगा, जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से एनएमआईएमएस सीईटी चरण-2 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे:
एनएमआईएमएस सीईटी 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 120 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए नेगेटिव अंक नहीं काटा जाएगा।