IIHMR Admissions 2024: आईआईएचएमआर दिल्ली पीजीडीएम प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया iihmrdelhi.edu.in पर शुरू

Abhay Pratap Singh | March 10, 2024 | 01:28 PM IST | 2 mins read

आईआईएचएमआर पीजीडीएम प्रवेश 2024 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iihmrdelhi.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आईआईएचएमआर पीजीडीएम इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट प्रोग्राम शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए 1 जुलाई से शुरू होगा। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईएचएमआर पीजीडीएम इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट प्रोग्राम शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए 1 जुलाई से शुरू होगा। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर) दिल्ली ने पीजीडीएम इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट प्रवेश 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून है।

आईआईएचएमआर पीजीडीएम प्रवेश 2024 के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट iihmrdelhi.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आईआईएचएमआर, प्लॉट नंबर 3, सेक्टर 18ए, द्वारका, चरण- II, नई दिल्ली - 110075 पते पर संपर्क करना होगा।

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च दिल्ली में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों कों 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। पीजीडीएम कोर्स में 30 जून 2024 तक उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। चयनित छात्रों के लिए 1 जुलाई से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। एडमिशन लेने वाले छात्रों को पीजीडीएम पाठ्यक्रम के लिए 8.50 लाख रुपये फीस देना होगा।

Also readIGNOU Admission 2024: इग्नू एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, 10 मार्च तक करें आवेदन

आईआईएचएमआर के पीजीडीएम इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार के पास 50 प्रतिशत अंकों में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, इस कोर्स में CAT/ MAT/ XAT/ ATMA/ GMAT/ CMAT के वैलिड स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

चयनित छात्रों को पीजीडीएम प्रवेश 2024 के लिए समूह चर्चा और साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा। आईआईएचएमआर के पीजीडीएम (अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधन) दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को पहले वर्ष 4,26,400 रुपये और दूसरे वर्ष में 4,23,600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

IIHMR PGDM Admissions 2024: चयन प्रक्रिया

आईआईएचएमआर पीजीडीएम प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्र नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iihmrdelhi.edu.in पर जाएं।
  • उम्मीदवार आईआईएचएमआर पीजीडीएम कोर्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • उम्मीदवारों को CAT/MAT/XAT/ATMA/ GMAT/CMAT में वैध स्कोर प्राप्त करना होगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को समूह चर्चा और साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाता है।
  • अंतिम चयन दस्तावेज सत्यापन और आईआईएचएमआर दिल्ली प्रवेश शुल्क भुगतान के बाद होगा।
[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications