NIMCET Counselling 2024: एनआईएमसीईटी राउंड 2 कट-ऑफ nimcet.admissions.nic.in पर जारी, शुल्क भुगतान तिथि जानें

NIMCET काउंसलिंग शेड्यूल 2024 के अनुसार, राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 18 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

एनआईएमसीईटी 2024 राउंड 2 कटऑफ ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 15, 2024 | 04:47 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर (NIT Jamshedpur) ने एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 (NIMCET 2024) राउंड 2 कट-ऑफ की घोषणा कर दी है। काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in पर जाकर एनआईएमसीईटी 2024 राउंड 2 कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं।

NIMCET 2024 राउंड 2 ऑनलाइन रिपोर्टिंग और प्रवेश शुल्क भुगतान प्रक्रिया आज यानी 15 जुलाई से शुरू कर दी गई है, उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित है। NIMCET काउंसलिंग शेड्यूल 2024 के अनुसार, राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 18 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

इससे पहले, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर ने 13 जुलाई को NIMCET 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जारी किया है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Also read NIMCET 2024 Counselling: निमसेट काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित, nimcet.admissions.nic.in पर करें चेक

NIMCET 2024 कट-ऑफ का निर्धारण आवेदकों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई स्तर, उपलब्ध सीटों की संख्या, पिछले वर्ष के कटऑफ, उम्मीदवारों का प्रदर्शन, आरक्षण नीति और संस्थान की प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाता है। बता दें कि, अधिक लोकप्रिय संस्थानों की कटऑफ अधिक होती है।

NIMCET 2024 Round 2 Cut-off: मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में ओपन श्रेणी के लिए NIMCET 2024 राउंड 2 कट-ऑफ देख सकते हैं:

संस्थान कार्यक्रम कैटेगरी ओपन रैंक क्लोज रैंक

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल

मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन

ओपन

371

373

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद

मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन

ओपन

181

181

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अगरतला

मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन

ओपन

760

781

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर

मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन

ओपन

712

732

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल

मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन

ओपन

242

242

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल

मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन

ओपन

581

593

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]