NIMCET 2024 Counselling: निमसेट काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित, nimcet.admissions.nic.in पर करें चेक

निमसेट 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर सकते हैं।

निमसेट 2024 का परिणाम 25 जून को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)निमसेट 2024 का परिणाम 25 जून को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 13, 2024 | 10:33 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर ने एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनआईएमसीईटी) 2024 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in के माध्यम से एनआईएम सीईटी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

निमसेट 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर सकते हैं। राउंड 2 काउंसलिंग में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 15 से 17 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग और आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान पूरा करना होगा।

Background wave

निमसेट 2024 में भाग लेने वाले संस्थान एनआईटी अगरतला, एमएनएनआईटी इलाहाबाद, एमएनएनआईटी भोपाल, एनआईटी जमशेदपुर, एनआईटी कुरुक्षेत्र, एनआईटी पटना, एनआईटी रायपुर, एनआईटीके सुरथकल, एनआईटी तिरुचिरापल्ली, एनआईटी वारंगल और आईआईआईटी भोपाल हैं।

NIMCET 2024 Counselling: सीट आवंटन में शामिल कारक

एनआईएमसीईटी में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या कट-ऑफ को प्रभावित करती है। सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी जैसी विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग कटऑफ हैं, आमतौर पर आरक्षित श्रेणियों के लिए कटऑफ सामान्य श्रेणी की तुलना में कम होती है।

परीक्षा में उम्मीदवारों का समग्र प्रदर्शन कटऑफ निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि उम्मीदवार औसतन अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कटऑफ अधिक होता है। एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी जैसी श्रेणियों के लिए आरक्षण नीतियां भी कटऑफ अंकों को प्रभावित करती हैं।

Also readNIMCET Round 1 Seat Allotment 2024: एनआईएमसीईटी राउंड 2 कटऑफ nimcet.admissions.nic.in पर जारी

NIMCET 2024 Counselling Schedule: अन्य राउंड का शेड्यूल

उम्मीदवार निमसेट 2024 राउंड 3 और विशेष राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल नीचे देख सकते हैं-

कार्यक्रम

तिथि

निमसेट काउंसलिंग तीसरे राउंड की सीट आवंटन

18 जुलाई

ऑनलाइन रिपोर्टिंग का तीसरा राउंड केवल नए आवंटियों के लिए तथा आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन संस्थान में प्रवेश के लिए उपलब्ध है।

19 से 22 जुलाई

निमसेट की रिक्त सीटों की घोषणा

23 जुलाई

रिक्त सीटों के लिए नए विकल्प भरना और पंजीकरण (विशेष राउंड काउंसलिंग)

24 से 26 जुलाई

सीट आवंटन का विशेष राउंड

27 जुलाई

ऑफ़लाइन प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग

27 जुलाई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications