NIFT Stage 2 Exam 2024: निफ्ट चरण 2 परीक्षा कल होगी आयोजित, जानें एग्जाम से जुड़े जरूरी दिशानिर्देश

NIFT 2024 चरण 2 परीक्षा देश भर के 18 NIFT परिसरों द्वारा प्रस्तावित बैचलर ऑफ डिज़ाइन (B.Des) और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (B.F.Tech) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

निफ्ट चरण 2 परीक्षा एक पाली में होगी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 12, 2024 | 01:48 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) 2024 बैचलर प्रोग्राम के दूसरे चरण की परीक्षा कल यानी 13 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा पहले ही जारी कर दिया गया है। पहले चरण की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, NIFT 2024 चरण 2 परीक्षा देश भर के 18 NIFT परिसरों द्वारा प्रस्तावित बैचलर ऑफ डिज़ाइन (BDes) और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (BFTech) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने चरण 2 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी कर दी है। बता दें कि निफ्ट स्टेज 1 प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। इसका परिणाम एनटीए द्वारा 19 मार्च को जारी किया गया था।

NIFT Stage 2 Exam Guidelines: जरूरी दिशानिर्देश

निफ्ट चरण 2 परीक्षा के लिए उम्मीदवार जरूरी दिशानिर्देश नीचे देख सकते हैं-

  • परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड पर बताए गए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • परीक्षा के दौरान, उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष में अपनी आवंटित सीट पर बैठना चाहिए।
  • यदि कोई उम्मीदवार सीट बदलने का प्रयास करता है, तो उसे परीक्षा में बैठने से रोक दिया जाएगा।
  • एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है।
  • बिना हॉल टिकट के किसी भी हालत में उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षा के दौरान अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न रखें, चाहे वह स्मार्ट घड़ी ही क्यों न हो।
  • इसके अलावा फोटो पहचान प्रमाण के रूप में पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/ई-आधार भी मान्य होगा।

NIFT Stage 2 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

निफ्ट प्रबंधन और नवीन क्षमता के लिए उम्मीदवार के कौशल का मूल्यांकन करने के लिए सिचुएशन टेस्ट आयोजित करेगा। इसके तहत, उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाएगी या अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थी को एक मॉडल बनाने के लिए कहा जाएगा। मॉडल का मूल्यांकन अंतरिक्ष दृश्य, दी गई सामग्री के अभिनव और रचनात्मक उपयोग, तत्वों की संरचना, रंग योजना, निर्माण कौशल, मॉडल की सुंदरता और समग्र प्रस्तुति पर किया जाएगा।

व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) के लिए उपस्थित होने वाले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन मार्गदर्शन, पाठ्यक्रम के लिए उपयुक्तता, शैक्षणिक और गतिविधियों में उपलब्धियों, संचार, सामान्य जागरूकता और योग्यता के आधार पर किया जाएगा। निफ्ट प्रवेश 2024 के लिए छात्रों का चयन कैट (50%), जीएटी (30), और पोजिशनल टेस्ट और साक्षात्कार (20%) के आधार पर किया जाएगा।

Also read NIFT Stage 2 Admit Card 2024: निफ्ट चरण 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, nift.ntaonline.in से करें डाउनलोड

NIFT Stage 2 Exam Time 2024: एग्जाम शेड्यूल

निफ्ट स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए निफ्ट चरण-2 परीक्षा शेड्यूल नीचे दी गई सारणी में छात्र देख सकते हैं:

कार्यक्रम

परीक्षा

तिथि

समय

बीडिज (रेगुलर)

सिचुएशन टेस्ट

13 अप्रैल 2024

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

बीडिज (आर्टिशन)

स्टूडियो टेस्ट

13 अप्रैल 2024

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

व्यक्तिगत साक्षात्कार

13 अप्रैल 2024

दोपहर 2 बजे से

बीडिज (एनएलईए)

सिचुएशन टेस्ट

13 अप्रैल 2024

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

व्यक्तिगत साक्षात्कार

13 अप्रैल 2024

दोपहर 2 बजे से

बीएफटेक (एनएलईए)

टेक्निकल एबिलिटी टेस्ट

13 अप्रैल 2024

सुबह 10 बजे से 11 बजे तक

व्यक्तिगत साक्षात्कार

13 अप्रैल 2024

दोपहर 2 बजे से

छात्र किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार एनटीए को मेल आईडी nift@nta.ac.in पर ईमेल के जरिए भी अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]