सीएम ने कहा कि हम प्रतिस्पर्धा के युग में हैं। सरकार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर चिकित्सा, इंजीनियरिंग और कानून जैसे क्षेत्रों में पाठ्यक्रम करने तक हर स्तर पर सहायता प्रदान कर रही है।
Press Trust of India | May 22, 2025 | 09:11 PM IST
नई दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची में आदिवासी छात्रों के लिए 520 बेड वाले बहुमंजिला छात्रावास की आधारशिला रखी। छात्रावास करमटोली आदिवासी कॉलेज के परिसर में बन रहा है। सीएम ने कहा कि सरकार स्कूल और कॉलेज शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
सीएम सोरेन ने कहा कि सरकार ने राज्य में कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार करने का फैसला किया है। छात्रों को दिन में तीन बार पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। वहां रसोइया और चौकीदार भी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर हर जिले में एक पुस्तकालय खोलने का भी फैसला किया है।
सीएम ने कहा कि हम प्रतिस्पर्धा के युग में हैं। सरकार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर चिकित्सा, इंजीनियरिंग और कानून जैसे क्षेत्रों में पाठ्यक्रम करने तक हर स्तर पर सहायता प्रदान कर रही है।
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि आज वो दिन आ ही गया जिसकी परिकल्पना हम लोगों ने मिलकर की थी। आज रांची में 520 बेड का अत्याधुनिक बहुमंजिला हॉस्टल के निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है। रांची के साथ-साथ पलामू में भी छात्र-छात्राओं के लिए भव्य हॉस्टल का निर्माण होगा। मुझे उस समय और खुशी होगी, जब इन हॉस्टल्स का निर्माण पूरा होगा और आप इन हॉस्टल्स में रहकर पढ़ाई करने लगेंगे।
राज्य भर के महिला कॉलेजों को भी भव्य बनाने हेतु कार्ययोजना पर काम करने का मैंने निर्देश दिया है। हमने सभी बच्चों की कठिनाईयों को कम करने का प्रयास किया है, उस कड़ी में आज छात्रावास निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। आप पढ़ाई पर ध्यान दें, आपकी समस्याओं का समाधान सरकार करेगी।
Also read JAC Result 2025 Live: झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी, 94.39% बच्चे पास, 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द
पहले यह बात सोच से परे थी कि हॉस्टल में बच्चों को पोष्टिक भोजन मिलेगा। लेकिन हमने तय किया और कल्याण विभाग के हॉस्टल में सरकार की ओर से भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। अब बच्चों को घर से अनाज लाने की जरूरत नहीं होगी।