JEE Advanced 2025 Response Sheet: जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट jeeadv.ac.in पर जारी; डाउनलोड करें

जेईई एडवांस्ड प्रतिक्रिया पत्रक में कैंडिडेट परीक्षा के दौरान मार्क किए गए उत्तरों की जांच कर सकते हैं।

जेईई एडवांस 2025 आंसर की 26 मई को जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई एडवांस 2025 आंसर की 26 मई को जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 22, 2025 | 05:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) ने आज यानी 22 मई को जेईई एडवांस्ड 2025 रिस्पॉन्स शीट जारी कर दिया है। जेईई परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। जेईई एडवांस्ड प्रतिक्रिया पत्रक में कैंडिडेट परीक्षा के दौरान मार्क किए गए उत्तरों की जांच कर सकते हैं।

आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस्ड 2025 प्रोविजनल आंसर की 26 मई को जारी की जाएगी, जिसपर समय-सीमा के भीतर आवश्यक शुल्क भुगतान के साथ अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम में आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।

जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट में न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। जेईई एडवांस्ड 2025 काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा आईआईटी कानपुर द्वारा जेईई रिजल्ट 2025 के बाद की जाएगी।

Also readJEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड क्वैश्चन पेपर 1, 2 जारी, jeeadv.ac.in से करे चेक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में स्नातक इंजीनियरिंग (बीटेक) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रत्येक वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा कराई जाती है। जेईई मेन में शीर्ष 2.5 लाख रैंक वाले उम्मीदवार सीबीटी मोड में आयोजित जेईई एडवांस में शामिल हुए थे।

JEE एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जेईई एडवांस्ड परिणाम 2025 की घोषणा 2 जून, 2025 को की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

JEE Advanced Response Sheet 2025: कैसे डाउनलोड करें?

कैंडिडेड इन चरणों का पालन करके जेईई एडवांस रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • अभ्यर्थी पोर्टल पर पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट पर क्लिक करें।
  • अब, जेईई एडवांस्ड प्रतिक्रिया पत्रक स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • प्रतिक्रिया पत्रक की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications