NIFT Stage 2 Admit Card 2024: निफ्ट चरण 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, nift.ntaonline.in से करें डाउनलोड

NIFT 2024 चरण 2 परीक्षा देश भर के 18 NIFT परिसरों द्वारा प्रस्तावित बैचलर ऑफ डिज़ाइन (B.Des) और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (B.F.Tech) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

निफ्ट चरण 2 परीक्षा 12 से होगी आयोजित (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)निफ्ट चरण 2 परीक्षा 12 से होगी आयोजित (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 10, 2024 | 12:16 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) 2024 बैचलर प्रोग्राम के दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी कर दिया गया है। पहले चरण की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड एनटीए-निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ntaonline.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू होगी।

एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, NIFT 2024 चरण 2 परीक्षा देश भर के 18 NIFT परिसरों द्वारा प्रस्तावित बैचलर ऑफ डिज़ाइन (BDes) और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (BFTech) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। एनटीए ने चरण 2 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी कर दी है। बता दें कि निफ्ट स्टेज 1 प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। इसका परिणाम एनटीए द्वारा 19 मार्च को जारी किया गया था।

Background wave

Also readNIFT 2024 Result Out: निफ्ट 2024 परिणाम exams.nta.ac.in पर एनटीए ने किया जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

NIFT Exam Schedule 2024: एग्जाम शेड्यूल

निफ्ट स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए निफ्ट चरण-2 परीक्षा शेड्यूल नीचे दी गई सारणी में छात्र देख सकते हैं:

कार्यक्रम

परीक्षा

तिथि

समय

बीडिज (रेगुलर)

सिचुएशन टेस्ट

13 अप्रैल 2024

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

बीडिज (आर्टिशन)

स्टूडियो टेस्ट

13 अप्रैल 2024

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

व्यक्तिगत साक्षात्कार

13 अप्रैल 2024

दोपहर 2 बजे से

बीडिज (एनएलईए)

सिचुएशन टेस्ट

13 अप्रैल 2024

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

व्यक्तिगत साक्षात्कार

13 अप्रैल 2024

दोपहर 2 बजे से

बीएफटेक (एनएलईए)

टेक्निकल एबिलिटी टेस्ट

13 अप्रैल 2024

सुबह 10 बजे से 11 बजे तक

व्यक्तिगत साक्षात्कार

13 अप्रैल 2024

दोपहर 2 बजे से

NIFT Stage 2 Admit Card 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके निफ्ट स्टेज 2 एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nift.ntaonline.in पर जाएं।
  • यहां आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें
  • NIFT Stage 2 Admit Card 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसमें दिए गए निर्देशों को पढ़ें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार एनटीए को मेल आईडी nift@nta.ac.in पर ईमेल के जरिए भी अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications