NFAT 2025 New Exam Date: नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट के लिए नई तिथि nfsu.ac.in पर घोषित, एग्जाम शेड्यूल जानें
Abhay Pratap Singh | June 16, 2025 | 02:40 PM IST | 1 min read
एनएफएटी 2025 प्रवेश परीक्षा प्रत्येक दिन तीन पालियों में 90-90 मिनट की अवधि के लिए कराई जाएगी।
नई दिल्ली: नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (NFSU) ने आज यानी 16 जून को नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट 2025 (NFAT 2025) के लिए नई परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एनएफएटी 2025 प्रवेश परीक्षा अब 28 और 29 जून को कई पालियों में आयोजित की जाएगी।
एनएफएस यूनिवर्सिटी ने एनएफएटी 2025 एडमिट कार्ड जारी करने की अभी तक नई तिथि की घोषणा नहीं की है। हालांकि, इससे पहले नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 8 और 9 जून को किया जाना था, जबकि एनएफएटी एडमिट कार्ड 2025 5 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होना था।
नोटिस के अनुसार, नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट 2025 ऑफलाइन यानी पेन एवं पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक कराई जाएगी।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, “आपको सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय फोरेंसिक प्रवेश परीक्षा (NFAT) 2025 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेपर-आधारित OMR मोड में आयोजित की जाएगी। आपको नियमित रूप से आधिकारिक विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।”
एनएफएटी 2025 एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कैंडिडेट को एनएफएटी हाल टिकट 2025 के साथ ही एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड/ वोटरआईडी/ पैनकार्ड/ ड्रॉइविंग लाइसेंस आदि और दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट को पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट लाना होगा।
अंकन योजना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी की वेबसाइट nfsu.ac.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- UGC Act 2026: यूजीसी के नए रेगुलेशन के विरोध में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा, नियमों को बताया दमनकारी
- Coaching Reforms: कक्षा 11 के स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं कराने की संभावना तलाश रहा केंद्र, अधिकारी ने दी जानकारी
- MP School News: मध्य प्रदेश में 200 सांदीपनि विद्यालयों के लिए 3,660 करोड़ रुपये स्वीकृत, मंत्री ने की घोषणा
- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार