NEET UG Exam Date 2025: नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम आज; समय, आवश्यक दस्तावेज, गाइडलाइंस, परीक्षा मोड जानें

नीट यूजी परीक्षा में 720 अंकों के लिए कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

नीट यूजी परीक्षा पेन एवं पेपर मोड में दोपहर 2 बजे से तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट यूजी परीक्षा पेन एवं पेपर मोड में दोपहर 2 बजे से तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 4, 2025 | 07:32 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आज यानी 4 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट 2025 (NEET UG 2025) का आयोजन किया जाएगा। नीट यूजी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 एक अनिवार्य दस्तावेज है, जिसे neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट यूजी मेडिकल एंट्रेस एग्जाम ऑफलाइन यानी पेन एवं पेपर मोड में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक पाली में तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। नीट यूजी 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नीट यूजी हाल टिकट के साथ मूल पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य है।

पेपर में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणि विज्ञान) से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले अभ्यर्थियों को विवरण भरने के लिए पुस्तिका दी जाएगी। अभ्यर्थियों को स्टेशनरी सामान जैसे पेंसिल/पेन, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, इरेजर, शार्पनर, पाउच, कैलकुलेटर, राइटिंग पैड, पाठ्य सामग्री, लॉग टेबल आदि लाने की अनुमति नहीं है।

नीट यूजी एग्जाम देश भर में 550 से अधिक शहरों में बनाए गए 5,000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। स्नातक चिकित्सा परीक्षा में उपस्थित होने वाले पुरुष और महिला उम्मीदवारों को नीट यूजी एग्जाम ड्रेस कोड का पालन करना होगा। उम्मीदवारों को पारंपरिक/ सांस्कृतिक पोशाक पहनने की अनुमति दी गई है। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को विशेष जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Also readNEET UG 2025 Guidelines: नीट यूजी परीक्षा में तीन दिन शेष; ड्रेस कोड, एग्जाम टाइम, दस्तावेज और गाइडलाइंस जानें

यूजी मेडिकल एग्जाम का आयोजन एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और बीएसएमएस जैसे स्नातक चिकित्सा और संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 में न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

नीट यूजी परीक्षा 2025 समाप्त होने के बाद परीक्षा एजेंसी एनटीए की ओर से नीट यूजी 2025 प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका मिलेगा। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी फाइनल आंसर की 2025 और नीट यूजी रिजल्ट 2025 जारी किया जाएगा।

NEET 2025 Exam Guidelines: दिशानिर्देश

नीट यूजी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है:

  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1 घंटे पहले रिपोर्ट करना चाहिए।
  • परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • रिस्पॉन्स शीट में विवरण सावधानीपूर्वक भरें तथा अनावश्यक निशान लगाने से बचें।
  • परीक्षा हाल छोड़ने से पहले, निरीक्षक को ओएमआर शीट जमा करना अनिवार्य है।
  • निर्धारित समय से पहले परीक्षा हाल न छोड़ें, निरीक्षक के निर्देशानुसार उत्तर पुस्तिका/प्रश्न पुस्तिका जमा करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications