Abhay Pratap Singh | May 1, 2025 | 12:34 PM IST | 2 mins read
नीट यूजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, मूल पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।
नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट - अंडर ग्रेजुएट 2025 (NEET UG 2025) का आयोजन 4 मई, 2025 को किया जाएगा। नीट यूजी परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए तीन दिन से भी कम समय बचा है, ऐसे में कैंडिडेट को नीट यूजी गाइडलाइंस और ड्रेस कोड की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए।
नीट यूजी 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 30 अप्रैल को नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जिसे कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को एक पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन और पेपर मोड में कराई जाएगी। नीट यूजी परीक्षा में मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेट, पेजर, ईयरफोन जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर रोक है।
Also readNEET UG 2025 Admit Card: नीट यूजी एडमिट कार्ड neet.nta.nic.in पर जारी, 4 मई को एक शिफ्ट में एग्जाम
नीट यूजी एग्जाम गाइडलाइंस की जांच नीचे कर सकते हैं: