MPPSC Assistant Professor 2025 Notification: एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर अधिसूचना जारी, आवेदन तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | October 22, 2025 | 01:15 PM IST | 2 mins read

एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

एमपी असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 भर्ती परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपी असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 भर्ती परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने विज्ञापन संख्या/06/2025 के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक (कंप्यूटर विज्ञान) परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 31 अक्टूबर से एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एमपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूटी दी जाएगी। मध्य प्रदेश के एससी/ एसटी/ दिव्यांग कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है, जबकि अन्य सभी के लिए 500 रुपए है।

MPPSC Assistant Professor Notification 2025: शैक्षणिक योग्यता

एमपी सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए:

  • आर्ट्स, कॉमर्स, ह्यूमैनिटी, सोशल साइंस, साइंस, लॉ विषयों से न्यूनतम 55% अंकों के साथ पीजी, एमफिल, पीएचडी की डिग्री हो।
  • यूजीसी द्वारा नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा)/ सीएसआईआर नेट/ एसएलईटी (मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा) या एसईटी उत्तीर्ण किया हो।

एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार चरण को शामिल किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नोटिफिकेशन 2025 की जांच कर सकते हैं।

Also readMP SET Notification 2025: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन mppsc.mp.gov.in पर जारी, आवेदन तिथि जानें

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 87 असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस के पदों को भरा जाएगा, जिसमें यूआर के 24, एससी के 14, एसटी के 17, ओबीसी के 23 एवं ईडब्ल्यूएस के 9 पद शामिल हैं। एमपी सहायक प्रोफेसर अधिसूचना में कहा गया कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे सारणी में एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
विज्ञापन 15 अक्टूबर, 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू31 अक्टूबर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि30 नवंबर, 2025
त्रुटि सुधार शुरू6 नवंबर, 2025
त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि2 दिसंबर, 2025
प्रवेश पत्र जारी26 दिसंबर, 2025
लिखित परीक्षा तिथि4 जनवरी, 2026

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications