BPSC TRE 4: बीपीएससी टीआरई 4 अधिसूचना में देरी से अभ्यर्थी नाराज, सीएम के निर्देश के बावजूद विज्ञापन जारी नहीं

Santosh Kumar | October 22, 2025 | 01:31 PM IST | 2 mins read

सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसे टीआरई 4 से जुड़ा होने का दावा किया जा रहा हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे ‘चुनावी झांसा’ बताया है।

बीपीएससी टीआरई 4.0 भर्ती 2025 अधिसूचना bpsc.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी टीआरई 4.0 भर्ती 2025 अधिसूचना bpsc.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (टीआरई) 4.0 की अधिसूचना में लगातार हो रही देरी से लाखों अभ्यर्थी बेहद नाराज हैं। बीपीएससी टीआरई 4.0 भर्ती अधिसूचना सितंबर 2025 के अंत तक जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन अक्टूबर 2025 में भी आधिकारिक विज्ञापन bpsc.bihar.gov.in पर अपलोड नहीं हुआ है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसे कुछ लोग टीआरई 4 से जुड़ा होने का दावा कर रहे हैं। वहीं कुछ ‘एक्स’ यूजर्स ने इसे ‘चुनावी झांसा’ बताया है।

दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सभी स्कूल शिक्षकों और कर्मचारियों की संख्या गूगल लिंक या क्यूआर कोड के जरिए 3 दिन के अंदर विभाग को भेजने को कहा गया है।

जैसे ही यह नोटिस सामने आया, कुछ यूट्यूब चैनलों ने इसे बीपीएससी टीआरई 4.0 भर्ती अधिसूचना से जोड़ दिया। इसके बाद कई "एक्स" यूजर्स ने दावा किया है कि इस अधिसूचना का बीपीएससी टीआरई 4 से कोई लेना-देना नहीं है।

BPSC TRE 4 Notification: अभ्यर्थियों ने जताई नाराजगी

@BiharSMunch नाम के एक 'एक्स' यूजर ने लिखा, "अगर टीआरई 4 का विज्ञापन देना होता तो आचार संहिता लगने से पहले आ गया होता। मत भूलिए कि 16 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार के आदेश का भी पालन नहीं किया गया।"

उन्होंने आगे लिखा कि सम्राट चौधरी, विजय चौधरी और अशोक चौधरी ने पिछले 2 सालों से भर्ती के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए, लेकिन विज्ञापन जारी नहीं किया। अगर एनडीए सरकार सत्ता में आई तो 2-3 साल तक टीआरई-4 भर्ती नहीं होगी।

इसी तरह एक अन्य यूजर @yadavajit_kumar ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "नीतीश जी के गठबंधन के साथ अगर बीजेपी की सरकार बनी तो वैकेंसी 3-4 साल के लिए बाबू भूल जाना। भाजपा सरकारी नौकरी नहीं देती है।"

Also readBihar Elections 2025: शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देने वाली सरकार चाहते हैं बिहार के युवा मतदाता

BPSC TRE 4 Notification: बीपीएससी टीआरई अधिसूचना कब?

इससे पहले जुलाई 2025 में, सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षक पदों की पहचान करने और जल्द से जल्द बीपीएससी टीआरई 4 आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था।

राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बाद में इसकी आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस चरण में 26,000 से 27,000 पदों पर नियुक्ति होने की उम्मीद है।

हालांकि, अभी तक बीपीएससी टीआरई 4 का विज्ञापन जारी नहीं हुआ है, न ही कोई नई सूचना जारी की गई है। राज्य में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं। भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवार वोट से अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications