KVS Advisory: पड़ोसी देशों की खुफिया एजेंसियां छात्रों को बना रही निशाना, केवीएस ने जारी किए सुरक्षा निर्देश

Santosh Kumar | May 2, 2025 | 12:27 PM IST | 1 min read

प्रिंसिपलों से कहा गया है कि वे छात्रों को समझाएं कि इस मुद्दे को गंभीरता से लें और किसी अजनबी से रक्षा संस्थानों से जुड़ी कोई भी बात न करें।

केवीएस ने छात्रों, शिक्षकों और अन्य संबंधित लोगों की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।(प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
केवीएस ने छात्रों, शिक्षकों और अन्य संबंधित लोगों की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।(प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों और शिक्षा एवं प्रशिक्षण का आंचलिक संस्थान (ज़ेडआईईटीएस) को एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पड़ोसी देशों की खुफिया एजेंसियां स्कूली छात्रों से बात करके सैन्य संस्थानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। इस खतरे को देखते हुए छात्रों, शिक्षकों और अन्य संबंधित लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्देशों के अनुसार, कोई भी केंद्रीय विद्यालय सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कर्मचारियों या बच्चों से संबंधित जानकारी किसी बाहरी संगठन के साथ साझा नहीं करेगा। साथ ही केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों को भी निर्देश दिया गया है।

KVS Advisory: जानकारी साझा न करने के निर्देश

प्रिंसिपलों से कहा गया है कि वे छात्रों को इस मुद्दे के बारे में जागरूक करें और उन्हें समझाएं कि रक्षा संस्थानों से जुड़ी किसी भी बात पर अजनबियों से बात न करें। केवीएस ने इस संबंध में वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है।

नोटिस के अनुसार शिक्षकों और छात्रों को यह भी समझाने को कहा गया है कि वे पड़ोसी देशों से जुड़े किसी भी मुद्दे पर किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा पूछे जाने पर कोई जानकारी साझा न करें। साथ ही डेटा एक्सेस को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।

Also readKVS Teachers Transfer List 2025: केवीएस शिक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी, kvsangathan.nic.in पर करें चेक

प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे

केवल अधिकृत अधिकारी ही जानकारी देख या साझा कर सकेंगे। स्कूलों में ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे ताकि छात्र और कर्मचारी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के बारे में जागरूक हो सकें।

केवीएस क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम द्वारा इस विषय से संबंधित एक वीडियो क्लिप भी साझा की गई है, जिसमें इस तरह के प्रयास को दर्शाया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर नोटिस देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications