KVS Teachers Transfer List 2025: केवीएस शिक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी, kvsangathan.nic.in पर करें चेक

जारी आदेश के अनुसार संबंधित कर्मचारी को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं तथा इसकी सूचना क्षेत्रीय कार्यालय को देने को कहा गया है।

केवीएस शिक्षक स्थानांतरण सूची पीडीएफ प्रारूप में अलग-अलग जारी की गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
केवीएस शिक्षक स्थानांतरण सूची पीडीएफ प्रारूप में अलग-अलग जारी की गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 1, 2025 | 01:22 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर शिक्षक स्थानांतरण सूची जारी कर दी है। जिन शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना स्थानांतरण स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं। केवीएस शिक्षक स्थानांतरण सूची पीडीएफ प्रारूप में अलग-अलग जारी की गई है। केवीएस शिक्षक स्थानांतरण सूची पीडीएफ डाउनलोड करने और जांचने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है।

केवीएस स्थानांतरण सूची में प्रत्येक शिक्षक का संक्षिप्त विवरण शामिल है जिसमें कर्मचारी कोड, नाम, पदनाम, विषय, वर्तमान और स्थानांतरित स्कूल का विवरण (क्षेत्र कोड, स्टेशन कोड, केवी कोड, केवी नाम) और शिफ्ट शामिल है।

KVS Teachers Transfer 2025: स्कूल प्रिंसिपल के लिए निर्देश जारी

जिन शिक्षकों के नाम तबादला सूची में हैं, वे जल्द से जल्द कार्यभार संभालने की तैयारी कर लें। आदेश के अनुसार संबंधित कर्मचारी को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जाए और इसकी सूचना क्षेत्रीय कार्यालय को दी जाए।

संबंधित प्राचार्य को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्रीय उपायुक्त, वित्त पदाधिकारी और सभी मान्यता प्राप्त शिक्षक संघों को भी इस आदेश से अवगत कराकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।

इसके अलावा आईटी विभाग को इस आदेश की एक प्रति मुख्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया है। इसकी एक प्रति गार्ड फाइल में रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिस देख सकते हैं।

Also readशिक्षा मंत्रालय ने एफटीआईआई पुणे, सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान को दिया यूनिवर्सिटी का दर्जा

KVS Teachers Transfer List: केवीएस टीचर्स की ट्रांसफर लिस्ट कैसे चेक करें?

केवीएस शिक्षक स्थानांतरण सूची की पीडीएफ फाइल नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से डाउनलोड की जा सकती है-

  • आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
  • जारी आदेश का लिंक पेज पर 'अद्यतनीकरण' में दिखाई देगा।
  • संबंधित शिक्षक स्थानांतरण सूची लिंक को ओपन करें।
  • पीडीएफ में कंट्रोल-एफ के माध्यम से अपना नाम जांचें।
  • सभी विवरण को देखें और पीडीएफ डाउनलोड करें।

यदि किसी कर्मचारी को केवीएस शिक्षक स्थानांतरण सूची में कोई त्रुटि या समस्या मिलती है तो वह संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकता है या आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications