UP Sanskrit Board Result 2025: संस्कृत शिक्षा परिषद की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें पास परसेंटेज

परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की गईं। पूर्व मध्यमा द्वितीय में 13,574 छात्र प्रथम श्रेणी में और 1,330 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

यूपी संस्कृत बोर्ड 2025 रिजल्ट परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी संस्कृत बोर्ड 2025 रिजल्ट परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 1, 2025 | 11:14 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की इस साल की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिव लाल के मुताबिक, कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के नतीजे जारी होने की जानकारी छात्रों के साथ साझा की गई। संस्कृत शिक्षा परिषद ने कल यानी 30 अप्रैल को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmssp.com पर रिजल्ट के संबंध में एक अधिसूचना जारी की।

यूपी संस्कृत बोर्ड के रिजल्ट में पूर्व मध्यमा में 92.58 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए, जबकि उत्तर मध्यमा प्रथम में 92.08 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए। इसी तरह उत्तर मध्यमा द्वितीय में 87.82 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए।

शिव लाल ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में 8708 अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जो संस्कृत शिक्षा के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है। कुल 1265 संस्कृत विद्यालयों में से 1075 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

UP Sanskrit Board Result 2025: टॉपर्स के नाम की घोषणा

माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिव लाल ने बताया कि प्री-इंटरमीडिएट द्वितीय (कक्षा 10) में ज्ञानोदय संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मऊ के विधांशु शर्मा ने 93.42 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया।

वहीं उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा 12) में जौनपुर के अंबाजी आश्रम माध्यमिक संस्कृत विद्यालय की छात्रा भूमिका ने 85.21 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। परीक्षा परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Also readUPMSP UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र स्क्रूटिनी के लिए 19 मई तक कर सकेंगे आवेदन

UP Sanskrit Board Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट?

सचिव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि पूर्व मध्यमा द्वितीय में 13,574 छात्र प्रथम श्रेणी में और 1,330 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

वहीं, उत्तर मध्यमा द्वितीय में 5,160 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,101 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 287 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upmssp.com/results/2025 पर जाएं।
  • नया पेज खुलेगा यहां रोल नंबर, कक्षा और वर्ष सेलेक्ट करें।
  • छात्र भरे गए विवरण को चेक करें और उसे सबमिट करें।
  • यूपी संस्कृत बोर्ड 2025 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसमें अपने अंको की जांच करें और डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications