UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र स्क्रूटिनी के लिए 19 मई तक कर सकेंगे आवेदन

बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक हाईस्कूल एवं इंडटरमीडिएट की परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मई 2025 है।

इस वर्ष यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च को जारी किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस वर्ष यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च को जारी किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 26, 2025 | 05:22 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र अपने 10वीं, 12वीं के अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे यूपी बोर्ड स्क्रूटनी 2025 के तहत अपनी कॉपियों की दोबारा जांच करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक हाईस्कूल एवं इंडटरमीडिएट की परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मई 2025 है।

यूपीएमएसपी कक्षा 12 यूपी बोर्ड परिणाम 2025 की घोषणा के तुरंत बाद इंटरमीडिएट अंकों का सत्यापन शुरू कर देगा। उम्मीदवार अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से यूपी बोर्ड 12वीं स्क्रूटनी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UP Board Result Check :स्क्रूटिनी शुल्क

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी के लिए हर विषय के प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। यदि किसी विषय में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों हैं, तो दोनों के लिए अलग-अलग शुल्क लगेगा। शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा किया जाना अनिवार्य है।

स्क्रूटिनी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी तरह का डाक, कोरियर या मैनुअल फॉर्म बिना ऑनलाइन प्रक्रिया के मान्य नहीं होगा।

Also read UPMSP UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11, 12वीं में 81.15 फीसदी विद्यार्थी सफल, जानें एनालिसिस

UPMSP UP Board Result 2025: रिजल्ट के आंकड़े

इस वर्ष यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च को जारी किया है। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 90.11 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 81.15 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जिसमें कक्षा 10वीं के छात्रों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.66 और छात्राओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.87 रहा है। वहीं 12वीं में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 रहा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications