Abhay Pratap Singh | August 25, 2024 | 04:52 PM IST | 2 mins read
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 प्रोविजनल रिजल्ट के खिलाफ 25 अगस्त सुबह 11 बजे तक प्राप्त शिकायतों के बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया है।
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज यानी 25 अगस्त को राउंड 1 नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए अंतिम सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 अंतिम सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिशन के पहले राउंड में 26,109 उम्मीदवारों ने एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम में सीटें हासिल की हैं। सभी 17 नीट यूजी टॉपर्स को एम्स दिल्ली में एमबीबीएस सीटें आवंटित की गई हैं। बता दें कि, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा फाइनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट PDF में उपलब्ध कराई गई है।
नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 29 अगस्त तक अपने निर्धारित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद, मेडिकल कॉलेज नामांकित उम्मीदवारों के विवरण का सत्यापन करेंगे और 30 अगस्त से 31 अगस्त के बीच एमसीसी द्वारा डेटा साझा किया जाएगा।
Also readNEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी, mcc.nic.in से कर सकेंगे आवेदन
एमसीसी नीट यूजी 2024 आवंटन सूची में NEET 2024 अखिल भारतीय रैंक, आवंटित कोटा, आवंटित संस्थान, पाठ्यक्रम, आवंटित श्रेणी और अभ्यर्थी की श्रेणी सहित अन्य विवरण देख सकते हैं। उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करते समय नीट यूजी सीट आवंटन पत्र और आवेदन पत्र पर अपलोड की गई आठ पासपोर्ट साइज की फोटो सहित सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाने होंगे।
सूचना में कहा गया कि, “उम्मीदवार यूजी काउंसलिंग 2024 के दूसरे राउंड के लिए 09.09.2024 को शाम 05:00 बजे तक नामित दिव्यांग केंद्रों से जारी किए गए पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। एमसीसी के कॉल सेंटर का कार्य समय जन्माष्टमी के अवसर पर 26.08.2024 (सोमवार) को सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक होगा।”
नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: