एमसीसी नीट पीजी उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अखिल भारतीय कोटा काउंसलिंग के 4 राउंड आयोजित करेगा। इसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं।
Santosh Kumar | August 24, 2024 | 10:40 PM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) जल्द ही नीट पीजी 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगी। नीट पीजी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। नीट पीजी 2024 काउंसलिंग सितंबर 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। एनबीईएमएस द्वारा कल यानी 23 अगस्त को नीट पीजी रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है।
उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना नीट पीजी 2024 रिजल्ट देख सकते हैं। एमसीसी नीट पीजी योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग के 4 राउंड आयोजित करेगा। इसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं।
नीट पीजी काउंसलिंग का मोप-अप राउंड केवल डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए होगा। उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दौरान पंजीकरण करना होगा, फीस का भुगतान करना होगा और अपनी पसंद का कोर्स और कॉलेज चुनना होगा। उम्मीदवारों का प्रवेश नीट पीजी 2024 रैंक और सीट उपलब्धता के आधार पर होगा।
नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के जरिए 26,168 एमडी, 13,649 एमएस, 922 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटें आवंटित की जाएंगी। इस काउंसलिंग में कुल 6,102 कॉलेज और 649 अस्पताल हिस्सा लेंगे। बता दें कि नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी।
यह परीक्षा देश भर के 170 शहरों में 416 स्थानों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए लगभग 2,28,540 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। नीट पीजी 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
सोशल मीडिया पर कई छात्र नीट पीजी रिजल्ट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहली शिफ्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उनकी रैंक गिर गई है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में नीट पीजी 2024 न्यूनतम योग्यता अंक देख सकते हैं-
वर्ग | क्वालीफाइंग परसेंटाइल |
---|---|
सामान्य / ईडब्ल्यूएस | 50 |
सामान्य-पीडबल्यूबीडी | 45 |
एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के पीडब्ल्यूबीडी सहित) | 40 |