नीट यूजी 2025 एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित होगी। नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं।
Saurabh Pandey | January 16, 2025 | 05:35 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी परीक्षा पर बड़ा अपडेट जारी किया है। एनटीए की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक नीट यूजी 2025 परीक्षा पेन एंड पेपर (ओएमआर बेस्ड) मोड में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी 2025 एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित होगी।
एनटीए ने यह भी घोषणा की कि इस अधिनियम के तहत शासित सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा प्रणाली के बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस पाठ्यक्रमों सहित प्रत्येक विषय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान नीट (यूजी) होगा। एनटीए ने कहा कि नीट (यूजी) राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जरूरी होगा।
एमएनएस (मिलिट्री नर्सिंग सर्विस) के इच्छुक उम्मीदवार जो सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में संचालित होने वाले बी.एससी. नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं, उन्हें वर्ष 2025 के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा।
नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं। परीक्षा में 13 भाषाओं में कक्षा 11 और 12 की पाठ्यपुस्तकों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान पाठ्यक्रम शामिल हैं। एनएमसी ने नीट यूजी 2025 के पाठ्यक्रम को संशोधित किया है। विस्तृत पाठ्यक्रम अब एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org के साथ-साथ एनटीए के आधिकारिक पोर्टल nta.ac.in पर देखा जा सकता है।
नीट यूजी 2025 परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाती है। इसमें 200 प्रश्न होते हैं, जिनमें से छात्रों को 180 प्रश्न हल करने होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्र को चार अंक दिए जाते हैं जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
नीट (यूजी) 2025 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011- 40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। उम्मीदवार आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ देख सकते हैं।