Santosh Kumar | July 21, 2025 | 01:51 PM IST | 2 mins read
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी उम्मीदवारों की रैंक, भरे गए विकल्पों और विभिन्न कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित करेगा।
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी राउंड 1 के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी गई है। पंजीकरण और शुल्क भुगतान प्रक्रिया 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि भुगतान उसी दिन दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा। नीट यूजी काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
नीट काउंसलिंग के लिए पंजीकरण के बाद अगला चरण विकल्प भरने और लॉक करने का है, जिसमें उम्मीदवार अपनी रैंक, सीट की उपलब्धता और अन्य प्राथमिकताओं के आधार पर पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम चुन सकते हैं।
एमसीसी उम्मीदवारों की रैंक, भरे गए विकल्पों और विभिन्न कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित करेगा। इस वर्ष, एमसीसी काउंसलिंग के चार दौर आयोजित करेगा - राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड।
उम्मीदवार 22 से 28 जुलाई, 2025 तक अपने विकल्प भर सकते हैं। हालांकि, विकल्प लॉक करने की सुविधा केवल 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक ही उपलब्ध होगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 29 और 30 जुलाई को पूरी होगी।
परिणाम 31 जुलाई, 2025 को घोषित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त तक रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ज्वाइन करने वाले उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 7 और 8 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं-
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों को मेडिकल सत्र 2025-26 के लिए योग्य घोषित किया गया है।
सबसे ज्यादा गिरावट सामान्य (यूआर/ईडबल्यूएस) कैटेगरी में देखने को मिली है, जहां कटऑफ 162 से गिरकर 144 अंक पर आ गई है। एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2025 के साथ परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है।
Santosh Kumar