शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया कल यानी 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
Santosh Kumar | December 22, 2024 | 04:29 PM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग में खाली एआईक्यू और राज्य कोटा सीटों के लिए नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 शेड्यूल देख सकते हैं। राउंड 3 के लिए कोई नई पंजीकरण प्रक्रिया नहीं होगी।
शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया कल यानी 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए चॉइस-फिलिंग विंडो आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
चॉइस फिलिंग विंडो तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने नीट यूजी रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी। नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 चॉइस लॉकिंग की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, सुबह 11 बजे है।
इसके बाद, एमसीसी नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट उम्मीदवार की रैंक, वरीयता, आरक्षण नीतियों, सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा।
नीट यूजी 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 दिसंबर को जारी किया जाएगा। जारी नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थियों को 25 से 30 दिसंबर तक शाम 5 बजे तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
Also readNEET UG 2025 Syllabus: एनएमसी ने जारी किया नीट यूजी का सिलेबस, एनटीए जल्द शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवारों को नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-