Abhay Pratap Singh | April 10, 2024 | 10:51 PM IST | 2 mins read
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नेशनल एलिजिबिलटी-कम-एंट्रेस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (NEET UG 2024) का आयोजन 5 मई को किया जाएगा।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कल यानी 11 अप्रैल को नीट यूजी 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी जाएगी। नीट यूजी आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अंतिम तिथि तक सुधार कर सकते हैं। कैंडिडेट को करेक्शन के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।
एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि कैंडिडेट नीट यूजी आवेदन फॉर्म में सुधार 12 अप्रैल तक करेक्शन कर सकेंगे। हालाँकि, आधार कार्ड से संबंधित करेक्शन के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल तय की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी।
नीट यूजी 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर के माध्यम से कराई जाएगी। नीट यूजी एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तीन घंटे बीस मिनट की अवधि के लिए आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश भर के 571 शहरों और देश के बाहर 14 परीक्षा शहरों में एग्जाम आयोजित की जाएगी।
Also readNEET UG 2024: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, रात 10.50 बजे तक neet.ntaonline.in पर करें आवेदन
नेशनल एलिजिबिलटी-कम-एंट्रेस टेस्ट यूजी 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 10 अप्रैल निर्धारित की गई थी। वहीं, उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के लिए रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 8 मार्च तक 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन किया था।
नीट यूजी का आयोजन एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस और बीयूएमएस में प्रवेश के लिए किया जाता है। बता दें कि भारत में 645 मेडिकल, 318 डेंटल, 914 आयुष और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेजों के स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा आयोजित की जाती है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानीसे नीट यूजी आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं: