NEET-SS 2024: इस साल नहीं होगा नीट सुपर स्पेशियलिटी का आयोजन, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
Santosh Kumar | August 14, 2024 | 07:58 PM IST | 2 mins read
अदालत ने नेशनल मेडिकल कमीशन को परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी करने और अगले साल मेडिकल परीक्षा आयोजित करने को कहा है।
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी 14 अगस्त को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के इस साल नीट एसएस परीक्षा आयोजित नहीं करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने एनएमसी के फैसले को 'बिल्कुल जायज' करार देते हुए परीक्षा कैलेंडर में बदलाव करने से इनकार कर दिया।
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई को राहुल बलवान समेत 13 डॉक्टरों की याचिका पर एनएमसी को नोटिस जारी किया। साथ ही, पीठ ने याचिकाकर्ताओं की यह प्रार्थना स्वीकार कर ली कि एनएमसी को नीट-एसएस 2024 परीक्षा के लिए कार्यक्रम निर्धारित करने पर जल्द निर्णय लेना चाहिए।
पीठ ने आदेश दिया कि आज से 30 दिनों की अवधि के भीतर कार्यक्रम की घोषणा की जानी चाहिए, जिसमें जनवरी 2025 में अपने पीजी पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों की संख्या भी शामिल होनी चाहिए। अदालत ने आयोग को परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी करने और अगले साल मेडिकल परीक्षा आयोजित करने को कहा है।पीठ ने निर्देश दिया कि परीक्षा जनवरी 2025 से तीन महीने के भीतर आयोजित की जानी चाहिए।
एनएमसी के अनुसार, नीट एसएस 2024 परीक्षा आयोजित न करने का कारण 2021 शैक्षणिक वर्ष में नीट पीजी परीक्षा के माध्यम से एमडी, एमएस और डीएमबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश में देरी है। कोविड-19 के कारण, ये प्रवेश जनवरी 2022 से मई 2022 तक आयोजित किए गए, जिससे पाठ्यक्रम पूरा होने की तिथि जनवरी 2025 तक बढ़ गई। इन छात्रों को समायोजित करने के लिए, एनएमसी ने नीट एसएस 2024 परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया।
बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट-सुपर स्पेशियलिटी या नीट एसएस एक पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। यह मेडिकल प्रवेश परीक्षा एमडी, एमएस और डीएनबी या समकक्ष योग्यता जैसे सुपर स्पेशियलिटी पोस्टग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनबीई द्वारा आयोजित की जाती है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल