Santosh Kumar | October 16, 2025 | 06:28 PM IST | 1 min read
इस वर्ष, आवेदन प्रक्रिया में असामान्य देरी के कारण परीक्षा तिथियों पर असर पड़ा। एनबीईएमएस ने इसलिए नई तिथियों की घोषणा की है।
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नीट सुपर स्पेशलिटी (नीट एसएस) 2025 परीक्षा को स्थगित करने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। मूल रूप से 7 और 8 नवंबर 2025 को निर्धारित यह परीक्षा अब 27 और 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। एनबीईएमएस ने नीट एसएस 2025 स्थगन के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर अधिसूचना जारी की है।
एनबीईएमएस द्वारा नीट एसएस परीक्षा एमडी या एमएस डिग्री पूरी कर चुके डॉक्टरों के लिए डीएम (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) और एमसीएच (मास्टर ऑफ सर्जरी) जैसे सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
इस वर्ष, आवेदन प्रक्रिया में असामान्य देरी के कारण परीक्षा तिथियों पर असर पड़ा। एनबीईएमएस ने इसलिए नई तिथियों की घोषणा की है। अधिसूचना के अनुसार, नीट एसएस 2025 सूचना विवरणिका जल्द ही जारी की जाएगी।
नीट एसएस 2025 का पूरा कार्यक्रम सूचना विवरणिका के साथ घोषित किया जाएगा। इसके बाद सभी पात्र उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से पहले नीट एसएस 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
परीक्षा में प्रत्येक विशेषज्ञता के लिए एक अलग प्रश्नपत्र होता है। नीट एसएस प्रश्नपत्र में 150 प्रश्न होते हैं, जिनका उत्तर 2 घंटे 30 मिनट में देना होता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है।