नीट पीजी के संचालन की निगरानी के लिए 1,950 से अधिक स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ताओं और 300 उड़न दस्ते के सदस्यों को परीक्षा केंद्रों में तैनात किया गया था।
Abhay Pratap Singh | August 12, 2024 | 12:24 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) द्वारा कल यानी 11 अगस्त को नीट पीजी 2024 एग्जाम दो पालियों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर 2024 (NEET PG 2024) में कुल 228,540 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नीट पीजी एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) द्वारा नीट पीजी 2024 परीक्षा रविवार को देशभर के 170 शहरों में बनाए गए 416 केंद्रों पर आयोजित हुई। इससे पहले नीट पीजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 23 जून को आयोजित होनी थी। हालांकि, परीक्षा की शुचिता के चलते 11 अगस्त के लिए स्थगित कर दी गई थी।
आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, “सबसे अच्छे और बेहतर केंद्रों का चयन सुनिश्चित करने के लिए नीट पीजी 2024 परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट में आयोजित की गई।” जहां भी संभव हुआ अभ्यर्थियों को उनके संबंधित राज्यों में ही नीट पीजी 2024 परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए।
Also readNEET PG 2024: एम्स दिल्ली की पद्धति से तैयार होगा नीट पीजी रिजल्ट; एनबीईएमएस ने जारी किया नोटिस
विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने एनबीईएमएस और उनकी टीमों के साथ मिलकर कड़ी निगरानी रखी। नीट पीजी के सुरक्षित और कुशल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एनबीईएमएस ने दिल्ली स्थित अपने द्वारका कार्यालय में एक केंद्रीय कमांड सेंटर स्थापित किया।
नीट पीजी के संचालन की निगरानी के लिए 1,950 से अधिक स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ताओं और 300 उड़न दस्ते के सदस्यों को परीक्षा केंद्रों में तैनात किया गया था। परीक्षा से संबंधित गलत सूचना को रोकने के लिए एनबीईएमएस ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी, ताकि हितधारकों को केवल सटीक जानकारी ही दी जा सके।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय के साथ-साथ बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों से नीट पीजी का सुरक्षित और सुचारू संचालन सफलतापूर्वक सुनिश्चित हुआ, जिससे परीक्षा की अखंडता बनी रही। बता दें, नीट पीजी का आयोजन विभिन्न पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।