NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी राउंड 1 चॉइस फिलिंग शुरू, 8 नवंबर को सीट आवंटन रिजल्ट, रिपोर्टिंग डेट जानें

Saurabh Pandey | October 28, 2025 | 12:28 PM IST | 2 mins read

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर NEET PG 2025 काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी है। नीट पीजी काउंसलिंग की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित की गई हैं।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर NEET PG 2025 काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। काउंसलिंग के लिए पंजीकृत उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से 5 नवंबर तक अपने पसंदीदा कॉलेज के लिए पंसद भर सकते हैं। चॉइस लॉकिंग 5 नवंबर, 2025 को शाम 4 बजे से शुरू होकर रात 11:55 बजे तक रहेगी।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर NEET PG 2025 काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी है। नीट पीजी काउंसलिंग की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित की गई हैं।

नीट पीजी राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 अक्टूबर से चल रही है, जो 5 नवंबर 2025 चलेगी। पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन उपलब्ध लिंक के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

50% एआईक्यू सीटों के साथ, 100% डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और AFMS सीटों में प्रवेश के लिए भी नीट पीजी काउंसलिंग 2025 आयोजित की जाएगी।

NEET PG Counselling 2025: काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया

  • नीट पीजी काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब आवेदन सेव करें और सबमिट पर क्लिक करें।

NEET PG Counselling 2025: राउंड 1 शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
नीट पीजी 2025 काउंसलिंग पंजीकरण तिथियां
17 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक
विकल्प भरने और लॉक करने की तिथियां
28 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक
सीट आवंटन परिणाम की तिथि
8 नवंबर 2025
प्रवेश एवं रिपोर्टिंग की तिथि
9 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक
डाटा वेरिफिकेशन
16 से 18 नवंबर 2025

Also read MP PNST Counselling 2025: एमपी पीएनएसटी फाइनल राउंड सीट आवंटन रिजल्ट dme.mponline.gov.in पर जारी

NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
नीट पीजी 2025 काउंसलिंग पंजीकरण तिथियां 19 नवंबर से 24 नवंबर 2025 तक
विकल्प भरने और लॉक करने की तिथियां 19 नवंबर से 24 नवंबर 2025 तक
सीट आवंटन परिणाम की तिथि 26 नवंबर 2025
प्रवेश एवं रिपोर्टिंग की तिथि 27 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक
डाटा वेरिफिकेशन
5 से 6 दिसंबर 2025
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]