Santosh Kumar | January 7, 2026 | 05:55 PM IST | 1 min read
जारी शेड्यूल के अनुसार, एआईबीई 21 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 अप्रैल है। फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 1 मई, 2026 है।

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) 21 का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है। एआईबीई 21 एग्जाम 7 जून को होने वाला है। एआईबीई 21 एग्जाम डेट की घोषणा बीसीआई ने एआईबीई 20 रिजल्ट के साथ ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर की। एआईबीई 21 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 फरवरी से शुरू होगा।
जारी शेड्यूल के अनुसार, एआईबीई 21 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 अप्रैल है। फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 1 मई, 2026 है, जबकि एआईबीई 21 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 3 मई तय की गई है।
उम्मीदवारों के लिए एआईबीई 21 एडमिट कार्ड 22 मई को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 7 जून को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है वे एआईबीई 21 अधिसूचना के लिए रेगुलर रूप से ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।
एआईबीई परीक्षा उन लॉ ग्रेजुएट्स के लिए जरूरी है जो लॉ प्रैक्टिस शुरू करने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) पाना चाहते हैं। एआईबीई 20 परीक्षा में कुल 2,51,968 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 1,74,386 पास हुए।
एआईबीई 21 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी के लिए 3,560 रुपये और एससी/एसटी के लिए 2,560 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन भुगतान (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम से किया जाना है।
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, एआईबीई 21 में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की है और इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। परीक्षा हिंदी सहित 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगी।
एआईबीई परीक्षा लॉ ग्रेजुएट्स के लिए सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) पाने के लिए जरूरी है, जिससे सफल उम्मीदवार कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकते हैं। एआईबीई 20 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
Santosh Kumar