Santosh Kumar | January 7, 2026 | 04:20 PM IST | 1 min read
उम्मीदवारों को एआईबीई 20 एग्जाम रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) 20 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एआईबीई परीक्षा लॉ ग्रेजुएट्स के लिए सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) पाने के लिए जरूरी है, जिससे सफल उम्मीदवार कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकते हैं। एआईबीई 20 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
एआईबीई 20 रिजल्ट चेक करने के लिए पोर्टल पर रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। एआईबीई 20 परीक्षा 30 नवंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के विभिन्न केंद्रों पर हजारों उम्मीदवारों ने भाग लिया।
एआईबीई 20 रिजल्ट, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक
एआईबीई 20 फाइनल आंसर की 2025 पहले ही जारी हो चुकी है। एआईबीई 20 परीक्षा में कुल 2,51,968 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 1,74,386 पास हुए। 100 में से 5 सवाल गलत पाए गए और उन्हें परीक्षा से हटा दिया गया।
3 उम्मीदवारों के लिए ओएमआर शीट उपलब्ध न होने के कारण, उनके पेपर चेक नहीं किए जा सके। एआईबीई 20 क्वालिफाइंग मार्क्स जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 43 और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 38 तय किए गए हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एआईबीई 20 परीक्षा रिजल्ट 2025 की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-
एआईबीई 20 परीक्षा पास करने के बाद लॉ लाइसेंस आजीवन वैध रहेगा। जिन उम्मीदवारों ने नामांकन प्रमाण पत्र के बजाय अन्य दस्तावेज अपलोड किए हैं, उनके परिणाम रोक दिए गए हैं। उन्हें पोर्टल पर प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।