Trusted Source Image

MPESB Recruitment 2025: एमपीईएसबी ग्रुप 1 सब-ग्रुप 2 भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी तक बढ़ाई गई

Santosh Kumar | January 7, 2026 | 04:07 PM IST | 2 mins read

योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर को शुरू हुई।

एमपीईएसबी ग्रुप 1 सब-ग्रुप 2 भर्ती अभियान के तहत कुल 400 से अधिक वैकेंसी भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपीईएसबी ग्रुप 1 सब-ग्रुप 2 भर्ती अभियान के तहत कुल 400 से अधिक वैकेंसी भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने ग्रुप-1 सब-ग्रुप 2 संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले अंतिम तिथि 7 जनवरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 13 जनवरी कर दिया गया है। यह फैसला उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 400 से अधिक वैकेंसी भरी जाएंगी, जिसमें मेडिकल स्टाफ और अन्य सरकारी पदों सहित विभिन्न विभागों के पद शामिल हैं।

योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर को शुरू हुई। बोर्ड ने उम्मीदवारों को इस बदलाव की जानकारी देने के लिए अधिसूचना जारी की है।

MPESB Recruitment 2025: करेक्शन डेट, आवेदन फीस

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे बढ़ी हुई डेडलाइन का फायदा उठा सकते हैं। करेक्शन विंडो की तारीखें भी बदल दी गई हैं; एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट 15 जनवरी है।

जनरल और अन्य राज्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का एप्लीकेशन फीस देना होगा, जबकि मध्य प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडबल्यूएस और पीडबल्यूडी आवेदकों को ऑनलाइन मोड से 250 रुपये देने होंगे।

Also readBPSC 70th Interview Dates: बीपीएससी 70वीं सीसीई मेंस का डिटेल्ड इंटरव्यू शेड्यूल जारी, जानें एडमिट कार्ड डेट

MPESB Group 1 Recruitment 2025: आयु सीमा, एग्जाम डेट

एसोसिएट प्रोफेसर (पोस्ट कोड 77) और असिस्टेंट प्रोफेसर (पोस्ट कोड 78) के पद पहले सिर्फ महिलाओं के लिए रिजर्व थे। अब इन पदों के लिए रिजर्वेशन सिस्टम बदल दिया गया है और इसमें सभी कैटेगरी को शामिल किया गया है।

अप्लाई करने की उम्र सीमा 18 से 40 साल है, जिसकी गणना 1 जनवरी, 2025 तक की जाएगी, और सरकारी नियमों के अनुसार छूट लागू होगी। परीक्षा 10 फरवरी, 2026 से शुरू होकर हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

पहली शिफ्ट के लिए, रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 से 8 बजे तक है। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट के लिए, रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक है, परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications