NEET PG 2025 Counselling: एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए राष्ट्रीयता बदलने संबंधी अधिसूचना जारी

Santosh Kumar | December 2, 2025 | 01:36 PM IST | 1 min read

कैंडिडेट्स को यह ईमेल 3 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे तक भेजना होगा। डेडलाइन से पहले या बाद में मिले ईमेल पर विचार नहीं किया जाएगा।

डॉक्यूमेंट जमा करने की विंडो 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए नेशनैलिटी बदलने के संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। यह नोटिस खास तौर पर उन कैंडिडेट्स के लिए है जो इंडियन कैटेगरी से एनआरआई (नॉन-रेसिडेंट इंडियन) कैटेगरी में बदलना चाहते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, डॉक्यूमेंट जमा करने की विंडो 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक खुली रहेगी।

अधिसूचना के अनुसार, जो कैंडिडेट खुद को एनआरआई बता रहे हैं, उन्हें नेशनैलिटी को इंडियन से एनआरआई में बदलने के अपने दावे के सपोर्ट में नोटिस में बताए गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स इस ईमेल nri.adgememcc1@gmail.com पर भेजना होगा।

कैंडिडेट्स को यह ईमेल 3 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे तक भेजना होगा। डेडलाइन से पहले या बाद में मिले ईमेल पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल एमसीसी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Also read Uttarakhand NEET PG Counselling 2025: उत्तराखंड नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डाउनलोड करें

NEET PG 2025 Counselling: आवश्यक दस्तावेज

एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स मेल से भेजने चाहिए-

  • नीट पीजी एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड
  • माता-पिता/रिश्तेदार के एनआरआई स्टेटस का प्रूफ
  • एनआरआई रिश्तेदार और कैंडिडेट के बीच रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट, जो फैमिली ट्री के जरिए रेवेन्यू अथॉरिटी से जारी किया गया हो।
  • एनआरआई रिश्तेदार का एफिडेविट (नोटराइज्ड) जिसमें लिखा हो कि वे कैंडिडेट की पूरी कोर्स फीस और पढ़ाई के दौरान रहने का खर्च स्पॉन्सर करेंगे, जिसके साथ एनआरई (नॉन-रेसिडेंट एक्सटर्नल) बैंक अकाउंट पासबुक भी हो।
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट + पासिंग सर्टिफिकेट
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • कैंडिडेट/स्पॉन्सरर का पासपोर्ट (ऑप्शनल)

नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट मैट्रिक्स 5 दिसंबर को जारी किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन भी 5 दिसंबर से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक किया जा सकेगा, और पेमेंट दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]