Santosh Kumar | December 2, 2025 | 11:48 AM IST | 1 min read
यह राउंड आयुष कॉलेजों में बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और बीएनवाईएस कोर्स की खाली सीटों को भरने के लिए किया जा रहा है।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश आयुष डिपार्टमेंट ने 2025-26 सेशन के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 का ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने नीट यूजी क्वालिफाई किया है, वे कल ऑफिशियल वेबसाइट ayush.mponline.gov.in के जरिए रजिस्टर कर सकेंगे। यह राउंड सरकारी, प्राइवेट और ऑटोनॉमस आयुष कॉलेजों में बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और बीएनवाईएस कोर्स की खाली सीटों को भरने के लिए किया जा रहा है।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म को एडिट करने की सुविधा 3 दिसंबर तक मिलेगी। कैंडिडेट की डिटेल्स 4 दिसंबर तक हेल्प सेंटर पर वेरिफाई की जाएंगी। रिजेक्ट हुई सीटों का स्टेटस, मेरिट लिस्ट और पात्र कैंडिडेट्स की लिस्ट 5 दिसंबर को जारी की जाएगी।
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैंडिडेट 6 दिसंबर तक अपनी कॉलेज प्रेफरेंस सेट कर सकेंगे, और लॉकिंग फीचर उस दिन रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगा। कॉलेजों की मेरिट लिस्ट 7 दिसंबर को जारी की जाएगी।
इसके बाद कैंडिडेट्स को 8 दिसंबर को शाम 4 बजे तक अपनी अवेलेबिलिटी (रिपोर्टिंग) रजिस्टर करनी होगी, और कॉलेज द्वारा रिपोर्ट किए गए कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट 8 दिसंबर को शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी।
कॉलेज एडमिशन 9 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे, और कैंसल करने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर को शाम 6 बजे है। अधिसूचना के अनुसार, तय समय के अंदर कॉलेज न आने पर एडमिशन का दावा रद्द कर दिया जाएगा।