HP AYUSH Counselling 2025: एचपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड 3 का संशोधित शेड्यूल जारी, सीट आवंटन डेट जानें

Saurabh Pandey | December 1, 2025 | 12:30 PM IST | 1 min read

एचपी आयुष 2025 काउंसलिंग नीट यूजी स्कोर के आधार पर तीन राउंड - राउंड 1, राउंड 2 और राउंड 3 में आयोजित की जाती है, इसके बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड होता है।

NEET UG परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड में बैठने के पात्र हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
NEET UG परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड में बैठने के पात्र हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश (AMRU) ने आयुष यूजी काउंसलिंग के स्ट्रे राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। स्ट्रे राउंड के लिए पंजीकरण 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक किए जा सकते हैं।

एचपी आयुष 2025 काउंसलिंग नीट यूजी स्कोर के आधार पर तीन राउंड - राउंड 1, राउंड 2 और राउंड 3 में आयोजित की जाती है, इसके बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड होता है।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, एचपी नीट आयुष स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 की चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 7 दिसंबर को बंद हो जाएगी। सीट आवंटन परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। बीएचएमएस, बीएएमएस या बीएसआरएमएस प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को amruhp.ac.in पर लॉगिन पोर्टल के माध्यम से वरीयता क्रम में विकल्प भरने होंगे।

हिमाचल प्रदेश आयुष काउंसलिंग का संचालन राज्य परामर्श प्राधिकरण (DHTE) द्वारा किया जाता है, जो राज्य कोटे के अंतर्गत सरकारी कॉलेजों की 85% सीटों और निजी कॉलेजों की 100% सीटों को कवर करता है। सरकारी कॉलेजों की शेष 15% सीटों का प्रबंधन अखिल भारतीय कोटे के अंतर्गत आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) द्वारा किया जाता है। दोनों श्रेणियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अलग-अलग है।

HP AYUSH UG Counselling 2025: संशोधित शेड्यूल

संशोधित शेड्यूल
काउंसलिंग तिथियां
स्ट्रे राउंड 3 के लिए नया ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म भरने की तिथि
28.11.2025 से 8.12.2025 (दोपहर 1 बजे तक)
कोर्स/कॉलेज/कोटा के विकल्प भरना और लॉक करना
28.11.2025 से 7.12.2025
स्ट्रे राउंड 3 सीट आवंटन
8.12.2025
आवंटित कॉलेज और कोर्स में रिपोर्टिंग/जॉइनिंग
9.12.2025 एवं 10.12.2025

Also read Jharkhand NEET PG Counselling 2025: झारखंड नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट जारी, आवश्यक दस्तावेज जानें

HP AYUSH UG Counselling 2025: रिक्त सीटों की संख्या

कॉलेज का नाम
कोर्स
श्रेणी
सीटें
सोलन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, सोलन
बीएचएमएस
जनरल
23


ओबीसी
4


एससी
8


एसटी
4

अभिलाषी आयुर्वेदिक कॉलेज अनुसंधान संस्थान, अभिलाषी विश्वविद्यालय, चैल चौक, तहसील चच्योट, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश)



बीएएमएस
जनरल
1


एसटी
1

अवस्थी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, वार्ड नंबर 9, नालागढ़, जिला सोलन, एचपी - 174101



बीएएमएस
जनरल
5


ओबीसी
6


एससी
4


एसटी
1

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications