NEET PG 2024 Exam Date: नीट पीजी 2024 परीक्षा स्थगित, अब 7 जुलाई को होगी

नीट पीजी परीक्षा अब 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।

नीट पीजी 2024 परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित होगी (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 9, 2024 | 03:44 PM IST

नई दिल्ली: आयुर्विज्ञान राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी 2024 एग्जाम के संदर्भ में 9 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर एक नोटिस जारी किया है। जिसमें बताया गया कि नीट पीजी 2024 की परीक्षा अब 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

नीट पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से 15 अगस्त को कट-ऑफ तिथि तय की गई। इससे पहले नीट पीजी 2024 की परीक्षा 3 मार्च को आयोजित करने के लिए अस्थाई रूप से अधिसूचित किया गया था। जिसे अब एनबीईएमएस ने रिशेड्यूल कर दिया।

एनबीईएमएस ने बताया कि उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी जानकारियों की पुष्टि के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट देखें। साथ ही किसी भी सहायता व जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर मदद ले सकते हैं। जल्द ही नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]