NEET MDS Admit Card 2025: नीट एमडीएस एडमिट कार्ड कल natboard.edu.in पर होगा जारी; परीक्षा 19 अप्रैल को

नीट एमडीएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता है।

नीट एमडीएस डेमो टेस्ट लिंक NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 14, 2025 | 09:27 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से कल यानी 15 अप्रैल को नीट एमडीएस 2025 एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर नीट एमडीएस हाल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।

नीट एमडीएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता है। नीट एमडीएस हाल टिकट पर पासपोर्ट साइज की फोटो भी चिपकानी होगी। एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर संशोधन के लिए छात्रों को तुरंत प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिए।

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट एमडीएस 2025 का आयोजन 19 मई को किया जाएगा। नए नीट एमडीएस एग्जाम पैटर्न के अनुसार, भाग ए में 100 प्रश्न होंगे और भाग बी में 140 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को भाग ए और भाग बी को हल करने के लिए क्रमशः 75 मिनट और 105 मिनट का समय दिया जाएगा।

Also read सुप्रीम कोर्ट ने खत्म की NEET UG पर सुनवाई, केंद्र ने पैनल की सिफारिशें लागू करने का दिया आश्वासन

नोटिस के अनुसार, किसी भाग को हल करते समय उम्मीदवारों को अगले भाग पर जाने के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। आवंटित समय पूरा होने के बाद उन्हें उत्तरों की समीक्षा या संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। NEET MDS डेमो टेस्ट लिंक NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

NEET MDS देश भर के मेडिकल कॉलेजों में MDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है। एम्स नई दिल्ली को छोड़कर, सरकारी, निजी डेंटल कॉलेजों और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में 50% अखिल भारतीय कोटा (AIQ), राज्य कोटा सीटें NEET MDS स्कोर के आधार पर भरी जाएंगी।

इसके अलावा, नीट एमडीएस आर्मी डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए डेंटल सर्जन (BDS और MDS) के लिए एक स्क्रीनिंग टेस्ट भी है। परीक्षा समाप्त होने के बाद नीट एमडीएस रिजल्ट 2025 की घोषणा 19 मई को घोषित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नीट एमडीएस की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]