IIIT Delhi MTech Admissions 2025: आईआईआईटी दिल्ली एमटेक प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि आज, परीक्षा 4 मई को

PGCAT Exam: आईआईआईटी दिल्ली एमटेक एडमिशन 2025 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एडमिशन टेस्ट (पीजीसीएटी) का आयोजन करेगा।

आईआईआईटी दिल्ली पीजीसीएटी 2025 का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईआईटी दिल्ली पीजीसीएटी 2025 का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 14, 2025 | 09:03 AM IST

नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIIT Delhi) के एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आज यानी 14 अप्रैल को पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiitd.ac.in के माध्यम से आईआईआईटी दिल्ली एमटेक प्रवेश 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

संस्थान की ओर से 4 मई, 2025 को आईआईआईटी दिल्ली स्नातकोत्तर कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (पीजीसीएटी) आयोजित किया जाएगा। आईआईआईटी दिल्ली ने मार्च में कंप्यूटर विज्ञान और अर्थशास्त्र (सीएसईकॉन) में कुछ बीटेक पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं। कैंडिडेट नीचे आईआईआईटी दिल्ली एमटेक पाठ्यक्रमों की जांच कर सकते हैं:

  • सीएसई एमटेक (रिसर्च)
  • सीएसई एमटेक
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ईसीई) एमटेक
  • सीबी एमटेक
  • एमटेक (सीबी) डीबीटी।

IIIT Delhi Admission 2025: कैसे आवेदन करें?

योग्य उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट iiitd.ac.in पर जाएं।
  • अपनी ईमेल आईडी का उपयोग करके साइन अप करें।
  • आपके ईमेल पते पर एक एक्टिवेटेड मेल भेजा जाएगा।
  • इस पर क्लिक करें और अपना खाता सक्रिय करें।
  • आपको साइन-इन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रपत्र में आवश्यक विवरण भरें।
  • पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें, आवेदन जमा करें और पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “पात्रता मानदंड, सीट वितरण, आवेदन प्रक्रिया, शुल्क संरचना, सीट आवंटन प्रक्रिया आदि के विवरण के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले https://iiitd.ac.in/admission/mtech/2025 पर विजिट करने की सलाह दी गई है।”

Also readJEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक

Indraprastha Institute of Information Technology Delhi: महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में आईआईआईटी दिल्ली एमटेक एडमिशन 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू

सोमवार, 17 मार्च 2025

ओपन हाउस (ऑनलाइन)

शनिवार, 29 मार्च, 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एवं समय

सोमवार, 14 अप्रैल, 2025

सीएसई और सीएसई-आर के लिए एडमिट कार्ड जारी और ईसीई (नॉन-गेट और सीबी) के लिए साक्षात्कार हेतु आमंत्रण

सोमवार, 21 अप्रैल, 2025

सीएसई और सीएसई-रिसर्च के लिए पीजीसीएटी-आईआईआईटीडी परीक्षा

रविवार, 04 मई, 2025 (संभावित)

नॉन-गेट ईसीई उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार

गुरुवार, 01 मई, 2025

सीबी उम्मीदवारों के लिए हाइब्रिड साक्षात्कार

शुक्रवार और शनिवार 09 और 10 मई, 2025

GATE CSE-रिसर्च उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार

बुधवार 07 मई, 2025

मेरिट सूची और राउंड 1 आवंटन (सीएसई, ईसीई और सीबी) का प्रकाशन

शुक्रवार, 16 मई, 2025

प्रवेश के राउंड 1 प्रस्ताव (सीएसई, ईसीई और सीबी) की स्वीकृति (ऑनलाइन) की अंतिम तिथि

सोमवार, 26 मई, 2025

राउंड 2 आवंटन (यदि सीटें उपलब्ध हों) (सीएसई, ईसीई और सीबी)

मंगलवार, 3 जून 2025

राउंड 2 प्रवेश प्रस्ताव (सीएसई, ईसीई और सीबी) की स्वीकृति (ऑनलाइन) की अंतिम तिथि

शुक्रवार, 13 जून 2025

राउंड 3 आवंटन (यदि सीटें उपलब्ध हों) (सीएसई, ईसीई और सीबी)

शुक्रवार, 20 जून 2025

राउंड 3 प्रवेश प्रस्ताव (सीएसई, ईसीई और सीबी) की स्वीकृति (ऑनलाइन) की अंतिम तिथि

सोमवार, 30 जून, 2025

संभावित रिक्त सीटों का प्रकाशन और SPOT राउंड के लिए पंजीकरण

बुधवार, 02 जुलाई, 2025

निकासी (ऑनलाइन) अंतिम तिथि

शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025

SPOT राउंड के लिए अंतिम रिक्त सीटों का प्रकाशन

सोमवार, 7 जुलाई, 2025

SPOT राउंड के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

सीबी और ईसीई के लिए ऑनलाइन स्पॉट राउंड

शनिवार, 12 जुलाई, 2025

सीएसई और सीएसई-रिसर्च के लिए ऑनलाइन स्पॉट राउंड

रविवार, 13 जुलाई, 2025

सीएसई और सीएसई - रिसर्च के लिए आईआईआईटी-दिल्ली में भौतिक दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश

बुधवार, 16 जुलाई, 2025

सीबी और ईसीई के लिए आईआईआईटी-दिल्ली में भौतिक दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

ओरिएंटेशन

शुक्रवार, 18 जुलाई, 2025

रिफ्रेशर (सीएसई और ईसीई) / प्रारंभिक (सीबी) मॉड्यूल की शुरुआत

सोमवार, 21 जुलाई 2025

पहला सेमेस्टर शुरू

सोमवार, अगस्त 11, 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications