NEET MDS 2024: नीट एमडीएस राउंड 2 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग mcc.nic.in पर शुरू

नोटिस में कहा गया कि, केवल पूर्ण भुगतान वाले पंजीकृत नीट एमडीएस अभ्यर्थी ही विकल्प भरने और सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे।

नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग तीन राउंड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग तीन राउंड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 23, 2024 | 03:47 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी 2024 (NEET MDS 2024) के लिए राउंड 2 काउंसलिंग पंजीकरण शुरू कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर NEET MDS 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

इसके साथ ही नीट एमडीएस 2024 विकल्प भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवारों के लिए वरीयताएं जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई रात 11:55 बजे तय की गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग तीन राउंड में आयोजित की जाएगी।

Background wave

NEET MDS 2024 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 28 जुलाई है। नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के लिए शुल्क भुगतान और पंजीकरण विंडो दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी। नोटिस में कहा गया कि, केवल पूर्ण भुगतान वाले पंजीकृत अभ्यर्थी ही विकल्प भरने और सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे।

Also readNEET Centre-wise Result 2024: सीकर केंद्रों में 2000 से अधिक नीट यूजी छात्रों ने हासिल किए 650 से ज्यादा अंक

नीट एमडीएस 2024 सीट आवंटन प्रक्रिया 29 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक आयोजित होगी। उम्मीदवारों को अपनी पसंद और योग्यता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। NEET MDS 2024 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

NEET MDS 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 1 अगस्त से 7 अगस्त तक अपने निर्धारित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। काउंसलिंग में शामिल हुए उम्मीदवारों का सत्यापन 8 अगस्त से 9 अगस्त तक किया जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को कमेटी की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास NEET MDS 2024 स्कोरकार्ड, एडमिट कार्ड, योग्यता परीक्षा प्रमाण पत्र, कॉलेज मार्कशीट, डेंटल काउंसिल द्वारा प्राप्त प्रोविजनल सर्टिफिकेट और इंटर्नशिप प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा, कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट, वैध सरकारी पहचान प्रमाण और जाति प्रमाण पत्र व दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) हो।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications