ITBP Constable Recruitment 2024: आईटीबीपी में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, वेतन 69 हजार रुपये

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स भर्ती 2024 के तहत महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे।

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | July 23, 2024 | 03:10 PM IST

नई दिल्ली: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने आईटीबीपी में कांस्टेबल/ट्रेड्समैन (टेलर और कॉबलर) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त तय की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे। आईटीबीपी ट्रेड्समैन भर्ती 2024 के तहत 20 जुलाई से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा और दो साल का कार्य अनुभव हो। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

Also readNEET UG 2024 Supreme Court Hearing Live: नीट यूजी 2024 सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई शुरू, अंतिम निर्णय आज

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 51 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें से आईटीबीपी कांस्टेबल टेलर के 18 पद और आईटीबीपी कांस्टेबल कॉबलर के 33 पद शामिल हैं। सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के मेल कैंडिडेट को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

उम्मीदवारों का चयन फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा और दस्तावेज के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Indo Tibetan Border Police Force 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाएं।
  • जरूरी दस्तावेज, हस्ताक्षर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे गए फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications