NEET MDS 2024 Cutoff: नीट एमडीएस की खाली सीटों को भरने के लिए कट-ऑफ अंक में 21.692 पर्सेंटाइल की कमी
Santosh Kumar | September 17, 2024 | 05:04 PM IST | 2 mins read
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) को कम योग्यता प्रतिशत के अनुसार परिणामों को संशोधित करने का निर्देश दिया है।
नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने डेंटल सर्जरी में स्नातकोत्तर के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट एमडीएस) के उम्मीदवारों को राहत देते हुए सभी श्रेणियों के लिए योग्यता प्रतिशत कट-ऑफ को घटाकर 21.692 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मंत्रालय ने एनबीईएमएस को उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम जारी करने का भी निर्देश दिया है।
मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने नीट एमडीएस 2024 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को घटाकर 21.692% करने का फैसला किया है। यह फैसला डीसीआई के एमडीएस रेगुलेशन, 2017 के क्लॉज 7(1) के दूसरे प्रावधान और डीजीआई के मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स (पहला संशोधन) रेगुलेशन, 2018 के आधार पर लिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की गई इस कटौती का उद्देश्य सामान्य, एससी/एसटी/ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी जैसी विभिन्न श्रेणियों के लिए रिक्त सीटों को भरना है। इस संबंध में, मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) को कम योग्यता प्रतिशत के अनुसार परिणामों को संशोधित करने का निर्देश दिया है।
NEET MDS 2024 Cutoff: संशोधित कट-ऑफ
अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए संशोधित अर्हक नीट एमडीएस कट-ऑफ पर्सेंटाइल की जांच कर सकते हैं-
| श्रेणी | कट-ऑफ पर्सेंटाइल |
|---|---|
|
सामान्य (यूआर/ईडब्ल्यूएस) |
28.308 |
|
एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) |
18.308 |
|
यूआर-पीडब्ल्यूडी |
23.308 |
Also read NEET MDS Counselling 2024: नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
NEET MDS 2024 Revised Result: एमसीसी को निर्देश
इसके अलावा, मंत्रालय ने मेडिकल काउंसलिंग समिति (एमसीसी) से प्राथमिकता के आधार पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बता दें कि यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन (यूडीएफए) ने 24 अगस्त, 2024 को योग्यता प्रतिशत को कम करने का अनुरोध किया था।
एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर खाली सीटों को लेकर चिंता जताई थी। डॉक्टरों के संगठन ने कहा कि विभिन्न राज्य मेडिकल कॉलेजों में 2,001 सीटें खाली पड़ी हैं। यूडीएफए ने कहा कि इन सीटों को भरने के लिए कट-ऑफ मार्क्स को कम करना जरूरी है।
इसके बाद मंत्रालय ने इस संबंध में एनबीईएमएस को एमसीसी को निर्देश दिया है।नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने 3 अप्रैल 2024 को नीट एमडीएस 2024 का रिजल्ट घोषित किया था। नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग 1 जुलाई से शुरू हुई थी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट