एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
Santosh Kumar | September 7, 2024 | 06:59 PM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज यानी 7 सितंबर को नीट एमडीएस 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एमसीसी नीट एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम की जांच करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है।
एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित नहीं की गई थी या जिन्होंने नीट एमडीएस काउंसलिंग के पहले 3 राउंड में सीट सुरक्षित नहीं की थी, वे स्ट्रे राउंड में भाग लेने के पात्र थे।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 9 से 14 सितंबर, 2024 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। यदि उम्मीदवार स्ट्रे राउंड में आवंटित सीट पर रिपोर्ट नहीं करते हैं या ज्वाइन नहीं करते हैं, तो उन्हें अगले एक साल के लिए नीट पीजी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा और उनकी सुरक्षा जमा भी जब्त कर ली जाएगी।
उम्मीदवार नीचे नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण देख सकते हैं-
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन की जांच कर सकते हैं-