NEET Centre-wise Result 2024: सीकर केंद्रों में 2000 से अधिक नीट यूजी छात्रों ने हासिल किए 650 से ज्यादा अंक
Press Trust of India | July 21, 2024 | 10:22 AM IST | 2 mins read
नीट यूजी 2024 में राजस्थान के सीकर परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 75 से अधिक नीट यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा कुछ केंद्रों पर यह संख्या 150 तक पहुंच गई है। मेडिकल प्रवेश के लिए केंद्रवार परिणाम के विश्लेषण के अनुसार, सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है।
अरावली पब्लिक स्कूल के एक केंद्र पर 942 अभ्यर्थियों में से 90 से अधिक ने 600 से ज्यादा और सात ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए। इसी तरह, मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर में 110 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक हासिल किए।
विश्व भारती पीजी कॉलेज सेंटर में यह संख्या 75 से अधिक रही, जबकि टैगोर पीजी कॉलेज में भी यही स्थिति है। आर्यन पीजी कॉलेज सेंटर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 90 है। सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में 85, बीपीएस कॉन्वेंट स्कूल में 94, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 132 और श्री मंगल चंद दीवानिया विद्या सेंटर में 115 अभ्यर्थी हैं।
Also read NEET UG Result 2024: नीट यूजी परिणाम exams.nta.ac.in पर जारी, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
सीकर के परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक अभ्यर्थी नीट यूजी में उपस्थित हुए, जिनमें से 4,200 से अधिक उम्मीदवारों ने 600 से ज्यादा अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर 30,204 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 650 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह देश भर के कुल 23.22 लाख अभ्यर्थियों का 1.3 प्रतिशत है।
सीकर के दो अन्य केंद्रों पर 150 अभ्यर्थियों तथा 83 कैंडिडेट ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। नीट यूजी परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। परीक्षा में 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि अभ्यर्थियों की पहचान गुप्त रखते हुए परिणाम घोषित किए जाएं। अदालत ने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहती है कि कथित रूप से अनियमितता के घेरे में आए केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को किसी दूसरे स्थान पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से अधिक अंक तो नहीं मिले हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र