NEET Centre-wise Result 2024: सीकर केंद्रों में 2000 से अधिक नीट यूजी छात्रों ने हासिल किए 650 से ज्यादा अंक
नीट यूजी 2024 में राजस्थान के सीकर परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
Press Trust of India | July 21, 2024 | 10:22 AM IST
नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 75 से अधिक नीट यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा कुछ केंद्रों पर यह संख्या 150 तक पहुंच गई है। मेडिकल प्रवेश के लिए केंद्रवार परिणाम के विश्लेषण के अनुसार, सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है।
अरावली पब्लिक स्कूल के एक केंद्र पर 942 अभ्यर्थियों में से 90 से अधिक ने 600 से ज्यादा और सात ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए। इसी तरह, मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर में 110 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक हासिल किए।
विश्व भारती पीजी कॉलेज सेंटर में यह संख्या 75 से अधिक रही, जबकि टैगोर पीजी कॉलेज में भी यही स्थिति है। आर्यन पीजी कॉलेज सेंटर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 90 है। सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में 85, बीपीएस कॉन्वेंट स्कूल में 94, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 132 और श्री मंगल चंद दीवानिया विद्या सेंटर में 115 अभ्यर्थी हैं।
Also read NEET UG Result 2024: नीट यूजी परिणाम exams.nta.ac.in पर जारी, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
सीकर के परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक अभ्यर्थी नीट यूजी में उपस्थित हुए, जिनमें से 4,200 से अधिक उम्मीदवारों ने 600 से ज्यादा अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर 30,204 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 650 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह देश भर के कुल 23.22 लाख अभ्यर्थियों का 1.3 प्रतिशत है।
सीकर के दो अन्य केंद्रों पर 150 अभ्यर्थियों तथा 83 कैंडिडेट ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। नीट यूजी परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। परीक्षा में 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि अभ्यर्थियों की पहचान गुप्त रखते हुए परिणाम घोषित किए जाएं। अदालत ने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहती है कि कथित रूप से अनियमितता के घेरे में आए केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को किसी दूसरे स्थान पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से अधिक अंक तो नहीं मिले हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET Cutoff 2025: टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए क्या होगा कट-ऑफ, जानें पिछले 3 वर्षों का डेटा
- Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
- JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस
- Top Engineering Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? जानें एलिजिबिलिटी, फीस
- Top Engineering Colleges in MP: मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें
- JEE Main 2025 Results: जेईई मेन सेशन 1 स्टेटवाइज 100 पर्सेंटाइल लिस्ट, जानें किस राज्य से कितने टॉपर्स
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर
- Top Private Engineering Colleges in India: भारत के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंक जानें
- CSAB ने एनआईटी में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए करीब 2,000 सीटें कीं आरक्षित, एनईयूटी श्रेणी के तहत 740
- JEE Main 2025: एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक