JoSAA Counselling 2025: जोसा काउसलिंग के लिए पहला मॉक सीट अलॉटमेंट आज होगा जारी, सीट आवंटन राउंड, शेड्यूल

Saurabh Pandey | June 9, 2025 | 12:12 PM IST | 2 mins read

JoSAA काउंसलिंग IIT, NIT, IIIT और अन्य GFTI (सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान) में प्रवेश की सुविधा प्रदान करती है, और यह देश भर में इंजीनियरिंग के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में महत्वपूर्ण है।

इस वर्ष JoSAA में सात नए संस्थान शामिल किए गए हैं, यानी अब कुल 128 कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस वर्ष JoSAA में सात नए संस्थान शामिल किए गए हैं, यानी अब कुल 128 कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) आज यानी 9 जून को दोपहर 2 बजे काउंसलिंग राउंड के लिए पहला मॉक सीट आवंटन जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने अपने जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड रैंक के आधार पर पंजीकरण और चॉइस फिलिंग पूरी कर ली है, वे अपना प्रोविजनल सीट आवंटन आधिकारिक वेबसाइट अपनी आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

सीट आवंटन 8 जून, 2025 को उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर चयन सूची देख सकेंगे। आधिकारिक JoSAA शेड्यूल के अनुसार, दूसरा मॉक सीट आवंटन 11 जून को दोपहर 12:30 बजे प्रकाशित किया जाएगा।

JoSAA Counselling 2025: राउंड 1 सीट आवंटन

चॉइस फिलिंग और लॉक करने की अंतिम तिथि 12 जून है, जिसके बाद कोई और संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि उम्मीदवार द्वारा मैन्युअल रूप से नहीं किया जाता है तो विकल्प स्वतः लॉक हो जाएंगे। फाइनल सबमिशन के बाद सत्यापन 13 जून को किया जाएगा, और राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 14 जून, 2025 को घोषित किए जाएंगे।

JoSAA Counselling 2025: राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग इवेंट
तारीख
समय
मॉक अलॉटमेंट-1
सोमवार, 9 जून, 2025
2 बजे
मॉक अलॉटमेंट-2
बुधवार, 11 जून, 2025
12:30 बजे
विकल्प लॉक करने की शुरुआत
बुधवार, 11 जून, 2025
विकल्प भरने की आखिरी तारीख
गुरुवार, 12 जून, 2025
5 बजे
शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख
गुरुवार, 12 जून, 2025
5 बजे
जोसा द्वारा डेटा सत्यापन
शुक्रवार, 13 जून, 2025
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट
शनिवार, 14 जून, 2025
10 बजे

JoSAA Counselling 2025: मॉक आवंटन डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मॉक सीट आवंटन 1 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें।
  • JoSAA मॉक सीट आवंटन 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • JoSAA मॉक सीट आवंटन 2025 देखें और डाउनलोड करें।

Also read JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग विंडो josaa.nic.in पर ओपन, जानें प्रोसेस, फीस

JoSAA Counselling 2025: सात नए संस्थान शामिल

इस वर्ष JoSAA में सात नए संस्थान शामिल किए गए हैं, यानी अब कुल 128 कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, आईआईएससी बेंगलुरु के अलावा लिस्ट में शामिल नए संस्थानों में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) गोरखपुर, राजस्थान, पटना, रोपड़, राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी अमेठी, इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जम्मू-कश्मीर और जीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, इंदौर शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications